नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय कार बाजार में त्योहारी सीजन नवरात्रि से दिवाली तक ऑटोमोबाइल कंपनियों ने बिक्री में नए रिकॉर्ड बनाए, जिसमें मारुति सुजुकी सबसे आगे रही। मारुति सुजुकी कंपनी ने इस फेस्टिव सीजन में कुल 3.25 लाख वाहनों की रिटेल बिक्री की और लगभग 4.50 लाख गाड़ियों की बुकिंग दर्ज की। यह आंकड़ा दर्शाता है कि भारतीय ग्राहक नई कार खरीदने के लिए कितने उत्साहित थे। बिक्री में इस उछाल के पीछे दो मुख्य कारण थे। पहला, जीएसटी 2.0 सुधारों के तहत कारों पर टैक्स दरों में कटौती, जिसने लोकप्रिय मॉडलों की कीमतों को घटाकर ग्राहकों को आकर्षित किया। दूसरा, कंपनियों और बैंकों द्वारा पेश किए गए आकर्षक फाइनेंस विकल्प, जिससे कार खरीदना आसान हो गया। इन वजहों से नवरात्रि से दिवाली के बीच बिक्री में पिछले साल की तुलना में 15 से 35 प्रतिशत तक तेजी देखी गई। इस फेस्टिव सीजन में टाटा मोटर्स ने भी शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी ने 1 लाख से अधिक गाड़ियों की डिलीवरी दी, जिसमें नेक्सन और पंच प्रमुख रहे। नेक्सन ने 38,000 यूनिट्स से अधिक की बिक्री कर 73प्रतिशत की सालाना वृद्धि दिखाई, जबकि पंच ने 32,000 यूनिट्स के साथ 29 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की। टाटा के इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो ने 10,000 से ज्यादा डिलीवरी दी, जो इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है। धनतेरस के दिन ही 51,000 से अधिक गाड़ियों ने नए मालिकों के घर में जगह बनाई, जो एक दिन की बिक्री का नया रिकॉर्ड है। हुंडई ने भी लगभग 75,000 यूनिट्स बेचीं, औसतन 2,500 डेली डिलीवरी के साथ। सुदामा/ईएमएस 26 अक्टूबर 2025