व्यापार
26-Oct-2025
...


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण, 15 नवंबर तक पूरी होंगी तैयारियां नई दिल्‍ली (ईएमएस)। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) का उद्घाटन अब अक्टूबर के अंत तक संभव नहीं हो पाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जेवर पहुंचकर हवाई अड्डे का जमीनी और हवाई निरीक्षण किया। अधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी कि 27 अक्टूबर को डीजीसीए की निगरानी में एक विशेष चेक फ्लाइट का संचालन किया जाएगा, ताकि सुरक्षा और तकनीकी मानकों की जांच की जा सके। बताया गया कि एयरपोर्ट से जुड़ी सभी तैयारियां 15 नवंबर तक पूरी कर ली जाएंगी। हालांकि उद्घाटन की नई आधिकारिक तारीख अभी तय नहीं की गई है। मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता, समयबद्धता और समन्वय पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने एयरपोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों में सौंदर्यीकरण, सफाई और यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। साथ ही कनेक्टिंग रोड और मेट्रो परियोजनाओं को भी समय पर पूरा करने को कहा। 12,000 करोड़ की लागत से बन रहा यह एयरपोर्ट पहले चरण में 3,300 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है। अब तक 6,700 एकड़ भूमि अधिग्रहण हो चुका है, जबकि शेष 5,100 एकड़ तीन महीनों में अधिग्रहीत होगी। पहले चरण में एक रनवे तैयार है, जिससे 12 मिलियन यात्रियों को सालाना सुविधा मिलेगी और प्रतिदिन करीब 150 उड़ानें संचालित होंगी। डीजीसीए से लाइसेंस मिलते ही एयरलाइंस अपने दफ्तर स्थापित करेंगी और मध्य दिसंबर से उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है। भविष्य में यह एयरपोर्ट 11,750 एकड़ में फैलेगा और पांच रनवे के साथ हर साल 300 मिलियन यात्रियों को संभालने की क्षमता रखेगा, जिससे यह दुनिया के सबसे बड़े हवाई अड्डों में शामिल हो जाएगा। सतीश मोरे/26अक्टूबर