भोपाल(ईएमएस)। साइबर जालसाजो ने 70 वर्षीय व़द्व, को अपने जाल में फंसाकर उनसे 51 हजार की ठगी कर ली। शातिरो ने उन्हें उनके एकांउट में 51 हजार की रकम ट्रांसफर किये जाने का फर्जी मैसैज भेजा और फिर बताये गये एकाउंट में रकम ट्रांसफर करा ली। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता एहसान इम्तियाज को अज्ञात आरोपी ने कॉल कर खुद को उनका पूर्व परिचित और स्कूल टीचर बताकर बातचीत करते हुए पहले तो उन्हें अपने भरोसे में लिया। इसके बाद उसने कहा की उसका एक परिचित इंदौर के अस्पताल में भर्ती है, और उसे फौरन ही 51 हजार रुपये की जरूरत है। इसके बाद ठग ने आगे कहा की टेक्निकल कारणो से उसके एकांउट से उसके परिचित के खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं हो पा रहे हैं। इसलिए वह एहसान के एकाउंट में पैसे भेज रहा है, वह यह रकम बताये गये परिचित के खाते में ट्रांसफर कर दे। उसकी बातों में आकर एहसान राजी हो गये। इसके बाद जालसाज ने एक फर्जी टेक्स्ट मैसेज बनाकर उन्हें भेजा, जिसमें 51 हजार रुपए उनके खाते में ट्रांसफर होने बताया गया। आरोपी के जाल में फंसे एहसान ने अपने एकाउंट का बैलेंस चैक न करते हुए फर्जी मैसेज को सही मानकर फौरन ही ठग के बताये एकाउंट में 51 हजार की रकम ट्रांसफर कर दी। रकम भेजने के कुछ देर बाद जब उन्होंने अपने एकांउट के बैलेस को चैक किया तब उन्हें एहसास हुआ कि वे ठगी का शिकार हो चुके हैं। इसके बाद उन्होनें पुलिस में लिखित शिकायत की, पुलिस अज्ञात आरोपी द्वारा प्रयोग किये गये फोन नंबर और उस खाते के आधार पर आगे की जॉच कर रही है, जिसमें फरियादी से रकम ट्रांसफर कराई गई है। जुनेद / 26 अक्टूबर