क्षेत्रीय
26-Oct-2025
...


- कोर्ट में चल रहे मामले को लेकर बना रहा था राजीनामा करने का दबाव भोपाल(ईएमएस)। जहांगीराबाद थाना इलाके में दुष्कर्म के आरोपी द्वारा नाबालिग पीड़िता का अपहरण कर उस पर मामले में राजीनामा का दबाव डालने और पीड़िता द्वारा समझौते से इंकार करने पर उसके साथ मारपीट किये जाने की घटना प्रकाश में आई है। मिली जानकारी के मुताबिक ऐशबाग इलाके में रहने वाली 15 साल की किशोरी स्कूली छात्रा है। बीते दिनो उसने इकराम नामक आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बीते दिनो आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आया है। आरोप है कि दो दिन पहले शाम करीब 7 बजे आरोपी ने कोर्ट में चल रहे मामले में समझौता की बात कहते हुए पीड़िता को बातचीत करने के लिए जिंसी चौराहे पर बुलाया। इसके बाद आरोपी उसे बाइक पर बैठाकर गांधी नगर इलाके में ले गया। वहॉ आरोपी ने किशोरी पर कोर्ट में राजीनामा करने के लिये दबाव बनाया लेकिन पीड़िता ने समझौता करने से मना कर दिया। इस पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर डाली। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की धरपकड़ के प्रयास कर रही है। जुनेद / 26 अक्टूबर