क्षेत्रीय
26-Oct-2025
...


- भाई को मैसेज कर कहा-मैं सुसाइड करने जा रहा हूं - मोबाइल और ऑन बैंकिंग एप, एटीएम के पासवर्ड भी भाई को भेजे सेंड - कोलार होटल से हुआ था लापता, भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल की रातीबड़ थाना पुलिस ने केरवा डैम से ग्वालियर के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवक की लाश बरामद की है। बताया गया है की वह तीन दिन पहले ही ग्वालियर से भोपाल आकर कोलार इलाके के एक होटल में ठहरा था, जहॉ से एक दिन पहले लापता हो गया था। इससे पहले उसने ग्वालियर में रहने वाले अपने भाई को अपने भोपाल में होने की जानकारी देने के साथ ही मैसेज कर बताया कि मैं सुसाइड करने जा रहा हूं। साथ ही मोबाइल और ऑन बैंकिंग एप सहित एटीएम के पासवर्ड भी भाई को भेज दिए थे। इसके बाद उसका भाई भोपाल आया और कोलार थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। शनिवार दोपहर को रातीबड़ पुलिस ने केरवा डैम से एक लाश बरामद की उसकी पहचान लापता इंजिनियर के रुप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार मूल रुप से ग्वालियर लशकर का रहने वाला 24 वर्षीय हर्ष तिवारी बेंगलुरु में रहकर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का काम कर रहा था। 21 अक्टूबर को वो बेंगलुरू से ग्वालियर के लिए ट्रेन से निकला था। लेकिन दो दिन पहले ग्वालियर न जाते हर्ष भोपाल आकर कोलार इलाके में स्थित होटल प्राइड में ठहर गया। 23 अक्टूबर को उसने ग्वालियर में रहने वाले अपने भाई को मैसेज कर अपने भोपाल में होने के साथ ही सुसाइड करने की बात कही। मैसैज मिलने के बाद घबराया भाई भोपाल पहुंचा, आखिरी बार हर्ष ने अपने होटल के कमरे से भाई को मैसेज किए थे, इसलिये भाई ने शनिवार को हर्ष की गुमशुदगी कोलार थाने में दर्ज कराई। शनिवार दोपहर को रातीबड़ पुलिस सूचना मिलने पर डैम से युवक की लाश बरामद की, शव की शिनाख्त के लिये शहर के सारे थानों को इसकी जानकारी दी गई। सूचना मिलने पर कोलार थाना पुलिस ने शव की पहचान उसके भाई से कराई। शुरूआती जांच के आधार पर पुलिस हर्ष की मौत को खुदकुशी मानकर चल रही है। हालांकि पुलिस को फिलहाल कोई सुसाइड नोट या ऐसा अन्य कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे कारणो का खुलासा हो सके। रातीबड़ पुलिस का कहना है, कि युवक की गुमशुदगी का प्रकरण कोलार थाने में दर्ज कराया गया था, इसलिये आगे की मर्ग जांच कोलार पुलिस करेगी। जुनेद / 26 अक्टूबर