26-Oct-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। शहर की स्टेशन बजरिया पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो घरो के बाहर खड़ बचचो की सायकलो पर हाथ साफ कर देता था। आरोपी के पास से चोरी की गई 10 सायकलें बरामद की गई है। अपनी खोई हुई सायकलो को वापस पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी की लहर छा गई। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती 24 अक्टूबर को इलाके में स्थित कृष्णा नगर कोच फैक्ट्री रोड़ बजरिया निवासी रवि शंकर द्विवेदी पिता मिथलेश द्विवेदी (33) ने रिर्पोट दर्ज कराते हुए बताया की उनके घर के बाहर दीवार से टिकी सायकल को अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया है। जॉच के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला कायम कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु की। टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें संदेही नजर आ गया। फुटेज के आधार पर उसकी पहचान जुटाई गई, आखिरकार टीम ने संदेही आरोपी दिनेश केवट पिता किशन लाल केवट (30) निवासी हनुमान मंदिर के पास करारिया फार्म को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी के खुलासे के बाद पुलिस भी यह जानकर हैरान रह गई की आरोपी ने कई अन्य स्थानो से भी बच्चो की सायकिलें चोरी की है, उसकी निशानदेही पर पुलिस ने करीब एक लाख कीमत की 10 सायकलें बरामद की है। जुनेद / 26 अक्टूबर