राज्य
26-Oct-2025
...


:: 10 लाख रुपये की इनामी राशि वाली यूटीटी स्पर्धा में देश के शीर्ष 2500 खिलाड़ी होंगे शामिल :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर शहर में खेल गतिविधियों के वर्तमान सत्र की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की शुरुआत, मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन तथा टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली यूटीटी राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा से होगी। 10 लाख रुपये की इनामी राशि वाली यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 28 अक्टूबर से शुरू होगी और 4 नवंबर तक अभय प्रशाल में खेली जाएगी। इस चैम्पियनशिप के लिए देश के प्रमुख सितारा टेबल टेनिस खिलाड़ियों सहित करीब 2500 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष ओम सोनी तथा आयोजन सचिव जयेश आचार्य ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर में इस स्पर्धा का आयोजन 25वीं बार किया जा रहा है, जबकि प्रदेश में यह 32वीं बार आयोजित हो रही है। चैम्पियनशिप में पुरुष तथा महिला एकल के साथ ही बालक तथा बालिका वर्ग के अंडर-19, अंडर-17, अंडर-15, अंडर-13 तथा अंडर-11 आयु वर्ग के मुकाबले खेले जाएँगे। आयोजन पर करीब 45 लाख रुपये का व्यय अनुमानित है। उन्होंने बताया कि स्पर्धा के मुकाबले स्टैग ग्लोबल की रोमा टेबल टेनिस टेबलों पर स्टैग प्रीमियम बॉल्स से खेले जाएँगे। केरल के एन. गणेशन कम्पटीशन मैनेजर होंगे। फेडरेशन ने महाराष्ट्र के मंगेश मोपकर को मुख्य निर्णायक, तथा कर्नाटक के मंजूनाथ, ओडिशा के कृष्ण कुमार और महाराष्ट्र के एस. श्रीधर को उप-मुख्य निर्णायक मनोनीत किया है। इनके साथ ही 70 निर्णायक (रेफरी) मुकाबलों का संचालन करेंगे, जिनमें से 25 निर्णायक मध्य प्रदेश के होंगे। इस स्पर्धा में देश के शीर्ष खिलाड़ी जैसे मानव ठक्कर, मानुष शाह, पायस जैन, हरमीत देसाई, अमल राज, सौम्यजीत घोष, सनिल शेट्टी, मधुरिका पाटकर, यशस्विनी घोरपड़े, दिया चितले, सुतीर्था मुखर्जी, मौमा दास, अनुषा कुटम्बले आदि मुख्य आकर्षण होंगे। स्पर्धा के मुख्य प्रायोजक यूटीटी (अल्टीमेट टेबल टेनिस) होंगे, जबकि स्टैग ग्लोबल सह-प्रायोजक रहेगा। स्पर्धा के सुचारु रूप से संचालन के लिए गठित आयोजन समिति में ओम सोनी, जयेश आचार्य, नरेन्द्र कौशिक, प्रमोद सोनी, रिंकू आचार्य, प्रमोद गंगाडे, नीलेश वेद, गौरव पटेल, अमित कोटिया तथा शिरीष भागवत को शामिल किया गया है। प्रकाश/26 अक्टूबर 2025