राज्य
26-Oct-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। डॉ. सुमित्र संस्कृति और संस्कारों के संवाहक थे, जिनके सानिध्य में जीवन औऱ सृजन का ज्ञानः मिलता था, पाथेय साहित्य कला अकादमी के तत्वावधान में कला वीथिका में आयोजित डॉ. राजकुमार सुमित्र स्मृति सृजन एवं काव्य सम्मान समारोह में अतिथियों ने व्यक्त किये, समारोह की अध्यक्षता महाकवि आचार्य भगवत दुबे ने की, मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी अशोक मनोध्याय थे। विशिष्ट अतिथि में यश भारत के संस्थापक आशीष शुक्ला, पूर्व महापौर प्रभात साहू, विधायक डॉ. अभिलाष पांडे रहें, समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार प्रतुल श्रीवास्तव को सुमित्र सृजन सम्मान एवं कवयित्री प्रतिमा अखिलेश को सुमित्र कविता सम्मान से शाल मानपत्र अलंकरण नगद राशि देकर सम्मानित किया गया, बसंत मिश्रा को रचनात्मक फोटो पत्रकारिता के लिए, दविंदर सिंह ग्रोवर रवि शुक्ला को कला के लिए सम्मानित किया, डॉ. हर्ष तिवारी, मोहिनी तिवारी, सोनल पांडे एवं आराध्या प्रियम ने अतिथियों का सम्मान किया, संचालन राजेश पाठक प्रवीण ने किया, इस अवसर पर विविध संस्थाएं हुई सम्मानित, समारोह में नगर में क्रियाशील विविध संस्थाएं मित्र संघ, मिलन, गुंजन कला सदन, गोविंदगंज रामलीला समिति, गढ़ा रामलीला समिति, समरसता सेवा संगठन, वर्तिका, मंचदीप, अनेकांत, संस्कार भारती, जागरण साहित्य, त्रिवेणी परिषद, गीत पराग, आभा साहित्य संघ, मंथनश्री, हिंदी लेखिका संघ, बुंदेली संस्कृति संगम, सशक्त हस्ताक्षर, साहित्य सहोदर, विविधा कला अकादमी, हिंदी सेवा समिति, सनाढ्य संगम, नमस्ते पहल, अंतस संस्था, सुप्रभातम एवं सिद्धार्थ फाउंडेशन को सम्मानित किया गया । सुनील साहू / शहबाज / 26 अक्टूबर 2025/ 07.00