राज्य
26-Oct-2025
...


(26पीआर16जीडब्ल्यू) जबलपुर, (ईएमएस)। मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जबलपुर आगमन पर रोड शो किया गया। इसकी शुरूआत सांइस कॉलेज के सामने से हुई। इस दौरान सड़कों के आस-पास, सड़क के किनारे मंच बनाकर पुष्‍प वर्षा की गई। लोग मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव की एक झलक पाने को आतुर दिखे। लोगों में रोड शो को लेकर असीम उत्‍साह दिखाई दिया। जगह-जगह मुख्‍यमंत्री का जयकारे लगाये गये। मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने रोड शो के दौरान उपस्थित विशाल जन समूह का अभिवादन स्‍वीकार किया। इस दौरान लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, अशोक रोहाणी, भाजपा नगर अध्‍यक्ष रत्‍नेश सोनकर खुली जिप्‍सी में मौजूद होकर लोगों का आभार प्रदर्शन कर रहे थे। सुनील साहू / शहबाज / 26 अक्टूबर 2025/ 07.00