इन्दौर (ईएमएस) दीपावली की तैयारियों के चलते घर पर रोशनी लगाने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए फोटोग्राफर संजय चौहान की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मामला राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम हेतु जिला अस्पताल में भिजवाया। राजेंद्र नगर थाना पुलिस के अनुसार, संजय पुत्र दलसिंह चौहान निवासी गमले वाली पुलिया को 20 अक्टूबर को हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से करंट लग गया था। तेज आवाज सुनकर उसके पिता मौके पर पहुंचे, तब तक संजय झुलस चुका था उन्होंने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने बताया कि हादसे के बाद से ही वह बेहोश था और होश में नहीं आ पाया। आनन्द पुरोहित/ 26 अक्टूबर 2025