- हर परिवार लाएगा 21 दीप - कलचुरी समाज आज मनाएगा सहस्त्रदीपोत्सव भोपाल (ईएमएस)। भगवान श्री सहस्त्रबाहु (सहस्त्रार्जुन) जी के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर आज, सोमवार 27 अक्टूबर को कलचुरी समाज द्वारा भव्य “सहस्त्रदीपोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन शाम 7 बजे कोलार रोड स्थित जेके अस्पताल के सामने भगवान श्री सहस्त्रबाहु ब्रिज पर होगा, जहां समाज के हजारों सदस्य 10,001 दीप जलाकर पुल को आलोकित करेंगे। दीपों की यह जगमगाहट समाज की एकता, संस्कृति और सेवा की ज्योति बनकर पूरे भोपाल को रोशन करेगी। कलचुरी सेना मध्यप्रदेश एवं अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले इस आयोजन का शुभारंभ भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी की पूजा-अर्चना, आरती और जयघोष से होगा। कार्यक्रम में समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पांच विशिष्ट समाजसेवियों का सम्मान भी किया जाएगा। मीडिया प्रभारी राजेश राय ने बताया कि हर परिवार से 21 घी के दीपक, तेल और बाती लाने की अपील की गई है, जो समाज के आत्मगौरव और आत्मज्योति का प्रतीक है। समाज के सभी वर्ग बच्चे, युवा, महिलाएं उत्साहपूर्वक दीप तैयार कर रहे हैं। आयोजन समिति का मानना है कि “हर घर से पहुंचे उजाला, हर मन में जले एकता का दीप।” आयोजन समिति के रिषी राय ने बताया कि यह दीपोत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि समाज जागरण और संगठन शक्ति का प्रतीक है। सहस्त्रबाहु ब्रिज पर हजारों दीपों की यह रौशनी आने वाली पीढ़ियों को एकता, संस्कृति और सेवा का संदेश देगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामेश्वर शर्मा (विधायक, हुजूर), विशेष अतिथि भोपाल महापौर मालती राय और भाजपा प्रदेश महामंत्री राजो मालवीय होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जय नारायण चौकसे, एलएनसीटी ग्रुप चेयरमैन एवं कलचुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे। कार्यक्रम में शहर के अनेक जनप्रतिनिधि, वरिष्ठजन और श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेंगे।