मुंबई (ईएमएस)। स्वर्णिम ग्लोबल सर्विसेज प्रा. लि. और सीए सुरेश झा द्वारा प्रस्तुत तथा तुषार अमरीश गोयल द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ ने अपने तीखे और विचारोत्तेजक ट्रेलर के जरिए दर्शकों में गहरी जिज्ञासा जगा दी है। फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर विकास राधेश्याम हैं। अब रिलीज़ से पहले मेकर्स ने इसका एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसने चर्चा को और भी बढ़ा दिया है। पोस्टर में वरिष्ठ अभिनेता परेश रावल एक बेहद गहन और गंभीर अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं। उनके हाथ में न्याय का तराज़ू है, जिसमें संतुलित रूप से ताज महल रखा गया है। यह प्रतीकात्मक चित्रण स्पष्ट रूप से “सच्चाई बनाम इतिहास” की विचारधारा को दर्शाता है। पोस्टर पर लिखी टैगलाइन “क्या ताज महल एक मुग़ल आर्किटेक्चर है...?” न केवल पारंपरिक मान्यताओं को चुनौती देती है, बल्कि यह सवाल देशभर में एक नई बहस को जन्म देने वाला है। फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में परेश रावल के साथ जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नमित दास जैसे सशक्त कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म एक कठोर सामाजिक ड्रामा के रूप में पेश की जा रही है, जो बौद्धिक स्वतंत्रता, ऐतिहासिक व्याख्या और सांस्कृतिक दृष्टिकोण जैसे संवेदनशील मुद्दों पर सवाल उठाती है। फिल्म का एक प्रमुख संवाद “79 साल की आज़ादी के बावजूद क्या हम अब भी बौद्धिक आतंकवाद के ग़ुलाम हैं?” अपने आप में इसकी सोच और संदेश का सार बताता है। निर्देशक तुषार अमरीश गोयल ने इस फिल्म को सिर्फ एक पीरियड या ऐतिहासिक कथा नहीं, बल्कि एक “सिनेमैटिक डिबेट” के रूप में प्रस्तुत किया है। फिल्म सामाजिक टिप्पणी को ऐतिहासिक तथ्यों के पुनर्मूल्यांकन से जोड़ती है और दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर करती है कि इतिहास के पीछे की सच्चाई कितनी परतों में छिपी है। यह फिल्म केवल घटनाओं का पुनर्निर्माण नहीं करती, बल्कि दर्शकों को यह सोचने पर भी प्रेरित करती है कि आज़ादी के दशकों बाद भी हमारी सोच कितनी स्वतंत्र हुई है। फिल्म का संगीत रोहित शर्मा और राहुल देव नाथ ने तैयार किया है, जो कहानी के भावनात्मक और बौद्धिक दोनों पक्षों को और प्रभावशाली बनाता है। भव्य पैमाने पर बनाई गई ‘द ताज स्टोरी’ भारतीय सिनेमा के उन प्रयासों में से एक है जो इतिहास को सिर्फ दिखाने के लिए नहीं, बल्कि समझने और सवाल उठाने के लिए पेश करती है। सुदामा/ईएमएस 27 अक्टूबर 2025