मुंबई (ईएमएस)। लोकप्रिय टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। रील लाइफ से अलग, रियल लाइफ में शुभांगी एक सिंगल मदर हैं, जो अपनी बेटी की परवरिश और करियर दोनों को बेहद जिम्मेदारी से संभाल रही हैं। हाल ही में मीडिया से चर्चा में शुभांगी ने बताया कि बतौर सिंगल मदर वर्क-लाइफ बैलेंस बनाना उनके लिए कितना चुनौतीपूर्ण होता है और उन्होंने इसे कैसे सीख लिया है। शुभांगी ने कहा, “यह बिल्कुल भी आसान नहीं है। मुझे सब कुछ खुद ही संभालना पड़ता है, चाहे वह घर की जिम्मेदारियां हों या बेटी की देखभाल। कई बार ऐसा लगता है कि सब कुछ बहुत बोझिल हो गया है, लेकिन मैंने यह सीखा है कि एक समय में एक ही चीज पर ध्यान केंद्रित करना जरूरी है। जब मैं सेट पर होती हूं, तो पूरी तरह अपने किरदार में डूब जाती हूं और जब घर पर होती हूं, तो बेटी और परिवार के साथ पूरी मौजूदगी महसूस करती हूं।” अभिनेत्री ने कहा कि मनोरंजन जगत में प्रतिस्पर्धा बहुत है, लेकिन वह दूसरों से तुलना करने के बजाय खुद को बेहतर बनाने पर ध्यान देती हैं। उनके अनुसार, अवसर हमेशा आते रहते हैं, पर उन्हें पहचानना और सही समय पर पकड़ना जरूरी होता है। शुभांगी ने कहा, “आपको हमेशा सही मौका नहीं मिलता, लेकिन मेहनत और सकारात्मक दृष्टिकोण से आप अपने मौके खुद बना सकते हैं। अगर आप अपने लक्ष्य के प्रति सच्चे और केंद्रित हैं, तो सफलता एक न एक दिन आपके पास जरूर आएगी।” जब उनसे पूछा गया कि करियर में भाग्य की क्या भूमिका होती है, तो शुभांगी ने बेबाकी से कहा, “भाग्य आपके लिए एक दरवाजा खोल सकता है, लेकिन उस कमरे में बने रहना केवल आपकी मेहनत पर निर्भर करता है। मैंने कई ऐसे लोगों को देखा है, जिन्हें एक बार भाग्य ने अवसर दिया, लेकिन जो आगे बढ़े, वे वही थे जो निरंतर प्रयास करते रहे।” भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए शुभांगी ने कहा कि अब वह ऐसे किरदारों की तलाश में हैं जो उन्हें एक कलाकार के रूप में चुनौती दें और नया अनुभव दें। उन्होंने कहा, “मेरे काम के प्रति प्रेम और अपनी बेटी के लिए एक प्रेरणा बनने की इच्छा मुझे आगे बढ़ने की ताकत देती है।” सुदामा/ईएमएस 27 अक्टूबर 2025