- सेंसेक्स 450 अंक उछला, निफ्टी 25,900 के पार मुंबई (ईएमएस) वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते पर प्रगति की उम्मीदों ने निवेशकों के मनोबल को बढ़ाया। बीएसई सेंसेक्स 239 अंक की बढ़त के साथ 84,450 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई का निफ्टी 79 अंक चढ़कर 25,874 पर पहुंच गया। ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.46 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.23 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसन के इस बयान के बाद वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख देखने को मिल रहा है कि चीन से आने वाले सामान पर 100 फीसदी तक की प्रस्तावित टैरिफ फिलहाल नहीं लगाई जाएगी। साथ ही चीन जल्द ही सोयाबीन आयात बढ़ाने और रेयर अर्थ मटेरियल्स पर प्रतिबंध टालने को तैयार है। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जिनमें रियल्टी शेयरों ने सबसे अधिक एक फीसदी की बढ़त के साथ बढ़त में नेतृत्व किया। वहीं जापान का निक्कई इंडेक्स सोमवार को पहली बार 50,000 के स्तर के पार गया और 2 फीसदी से अधिक की बढ़त दर्ज की। एशिया के अन्य बाजारों में भी तेजी रही। कोरियाई कोस्पी 1.99 फीसदी उछला और ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 इंडेक्स 0.49 फीसदी बढ़ा। बाजार की इस तेजी के पीछे अमेरिकी और चीनी वार्ता में प्रगति की उम्मीद और वाल स्ट्रीट के रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने का असर रहा। अमेरिका में प्रमुख इंडेक्स शुक्रवार को रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। डाओ जोंस 47,000 के पार गया। सतीश मोरे/27अक्टूबर ---