नई दिल्ली (ईएमएस)। अक्टूबर 2025 में सीमेंट की मांग कम रही क्योंकि त्योहारों के समय कामकाज धीमा हो गया था। साथ ही, कई जगह मजदूरों की कमी थी और कुछ राज्यों में चुनाव चल रहे थे, जिससे काम रुक गया। कारोबारियों का कहना है कि नवंबर के बीच से जब मजदूर वापस आएंगे और ठंड के मौसम में काम बढ़ेगा, तब सीमेंट की मांग फिर से बढ़ेगी। साल 2025 की दूसरी तिमाही में देशभर में सीमेंट की औसत कीमत लगभग एक प्रतिशत से थोड़ी ज्यादा घट गई। दक्षिण, पूर्व और पश्चिम भारत में दाम कम हुए, जबकि उत्तर और मध्य भारत में कीमतें लगभग पहले जैसी रहीं। अक्टूबर में भी सितंबर के मुकाबले करीब आधा प्रतिशत की कमी आई है। यह गिरावट ज्यादातर दक्षिण और पूर्वी इलाकों में देखी गई है। कारोबारियों का कहना है कि अभी सीमेंट के दाम बढ़ने की कोई संभावना नहीं है। कंपनियां जनवरी 2026 के बाद ही कीमतें बढ़ाने पर सोच सकती हैं। सतीश मोरे/27अक्टूबर