खेल
27-Oct-2025
...


रोम (ईएमएस)। इटली के जैनिक सिनर ने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज़्वेरेव को फाइनल में 3-6, 6-3, 7-5 से हराकर दूसरी बार विएना ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीता है। इस जीत के साथ ही सिनर ने इस सत्र का अपना चौथा खिताब जीता है। वहीं अब तक इस खिलाड़ी ने करीब 22 खिताब जीते हैं। इस जीत के साथ सिनर ने इनडोर हार्ड कोर्ट पर लगातार 21 मैच जीत लिए हैं। सिनर के लिए फाइनल असान नहीं रहा। ज़्वेरेव ने पहला सेट 6-3 से अपने नाम किया। सिनर ने इसके बाद दूसरे सेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6-3 से जीत दर्ज कर मैच बराबरी पर ला दिया। तीसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ पर सिनर ने 5-5 से ये सेट जीतकर मैच पर कब्जा कर लिया। बैकहैंड जीत के बाद उत्साहित सिनर ने कहा, “शुरुआत मेरे लिए मुश्किल रही पर मैं मानसिक रूप से मजबूत बना रहा। तीसरा सेट थोड़ा कठिन था पर अंत में मुझे जीत मिल।” सिनर ने इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन भी जीत था। गिरजा/ईएमएस 27 अक्टूबर 2025