राष्ट्रीय
27-Oct-2025
...


-पीएम मोदी के नो मोबाइल जोन बनाने का संदेश पर अमल देहरादून (ईएमएस)। अगर आपका बच्चा भी मोबाइल फोन का आदी है, तब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। उत्तराखंड सरकार अमेरिका, चीन और जापान जैसे देशों की तर्ज पर मोबाइल पॉलिसी लाने की तैयारी में है। इसमें शिक्षा और हेल्थ डिपॉर्टमेंट मिलकर काम करने वाले है। बात दें कि हाल के दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घर के एक कॉर्नर को नो मोबाइल जोन बनाने का संदेश दिया था। पीएम मोदी के इस संदेश को आगे बढ़कर उत्तराखंड सरकार अब मोबाइल पॉलिसी के तौर पर लागू करने की तैयारी में है। दून मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर से लेकर एजुकेशन डिपॉर्टमेंट ने इस पर काम शुरू कर दिया है। स्कूलों में बच्चों के मोबाइल के नुकसान को पढ़ाई का हिस्सा बनाने की तैयारी है। हेल्थ विभाग की ओर से इस पर प्रपोजल बनाया जा रहा है। 9 साल तक के बच्चों को मोबाइल न देने की तैयारी है। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, चीन सहित कई देशों में स्कूलों में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने पर पहले से प्रतिबंध लगा हुआ है। धामी सरकार के इस प्रस्ताव में मोबाइल के इस्तेमाल से बच्चों की मेंटल हेल्थ पर हो रहे असर को नोटिस किया जा रहा है। अभी तक के शोध के अनुसार, बच्चों में भूलने की आदत, आलस और चिड़चिड़ापन मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल के साइड इफेक्ट के तौर पर सामने आए हैं। इसके लिए जिम्मेदारी अभिभावकों की देखी जा रही है। दून मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की टीम बताती हैं कि माता-पिता मानते हैं कि बच्चों के दिमागी स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। खाने से लेकर पढ़ने के लिए भी मोबाइल के आदी हो चुके हैं। यह भी नोटिस में आया है कि सोशल गतिविधियां बिल्कुल बंद है। आशीष दुबे / 27 अक्टूबर 2025