:: पंढरीनाथ पुलिस ने नरसिंहपुर से राजा हाशमी को पकड़ा; प्रताड़ना से तंग आकर 24 सदस्यों ने पी लिया था फिनाइल :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर में ट्रांसजेंडर (किन्नर) समुदाय के एक गुट के 24 सदस्यों को प्रताड़ित कर सामूहिक रूप से फिनाइल पीने के लिए मजबूर करने के गंभीर मामले में पुलिस ने दस हजार रुपये के इनामी आरोपी राजा हाशमी (39) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस घटना ने 15 अक्टूबर की रात भयानक मोड़ ले लिया था, जब नंदलालपुरा डेरे के 24 सदस्यों ने कथित तौर पर आत्महत्या के इरादे से फिनाइल पी लिया था, हालाँकि उन्हें समय पर अस्पताल पहुँचाए जाने के कारण उनकी जान बच गई थी। नंदलालपुरा डेरे के सदस्यों का आरोप है कि ट्रांसजेंडर के विरोधी गुट की प्रमुख सपना हाजी और उनके साथियों की प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया था। इस डेरे का सपना हाजी के गुट से धन के लेन-देन और वर्चस्व को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। पंढरीनाथ पुलिस थाने के प्रभारी अजय राजौरिया ने बताया कि सपना हाजी के फरार साथी राजा हाशमी को नरसिंहपुर जिले में घेराबंदी करके पकड़ा गया। हाशमी मूलतः जबलपुर का रहने वाला है और पुलिस को सूचना मिली थी कि वह नरसिंहपुर में अपने बहनोई शानू के घर में छिपा हुआ है। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि हाशमी पर इंदौर और जबलपुर में कुल सात आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। राजौरिया ने बताया कि इस फिनाइल कांड में मुख्य आरोपी सपना हाजी के अलावा उनके साथी राजा हाशमी और खुद को पत्रकार बताने वाले दो लोगों - पंकज जैन तथा अक्षय कुमायूं के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के संबद्ध प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था। सपना हाजी को 16 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि पंकज जैन और अक्षय कुमायूं की तलाश अभी भी जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि इन दोनों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर भी दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित है। प्रकाश/27 अक्टूबर 2025