राज्य
27-Oct-2025


:: सुसाइड नोट में प्रेमिका पर लगाए गंभीर आरोप : भाई कहकर धोखा दिया; जाँच शुरू :: इंदौर (ईएमएस)। शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को प्रेम संबंध में प्रताड़ना से जुड़ा एक हृदय विदारक मामला सामने आया है। इदरीश नगर स्थित किराए के कमरे में अनिल पुत्र प्रीतम अहिरवार (24) नामक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें मृतक ने आत्महत्या का स्पष्ट कारण प्रेमिका से मिला धोखा बताया है। पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह जब अनिल का दोस्त कमरे पर पहुँचा, तो उसने युवक को फंदे पर लटका पाया, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को उतारकर मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है। मृतक अनिल मूल रूप से भोपाल के गणेशपुरा का निवासी था और इंदौर में एक कॉल सेंटर में कार्यरत था। :: सुसाइड नोट में गंभीर आरोप :: पुलिस को मिले सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा है कि वह अपनी प्रेमिका से अत्यधिक प्रेम करता था, लेकिन वह उसे लगातार धोखा दे रही थी और किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध रखती थी। सबसे चौंकाने वाला और दर्दनाक उल्लेख यह है कि प्रेमिका उसे भाई कहकर बुलाती थी, जबकि संबंधों की वास्तविकता इसके बिल्कुल विपरीत थी। मृतक ने सुसाइड नोट में प्रेमिका और उस संदिग्ध व्यक्ति का नाम भी लिखा है, जिसके कारण वह गहरे मानसिक तनाव में था। पुलिस का प्राथमिक संदेह है कि यही भावनात्मक प्रताड़ना अनिल की आत्महत्या का मुख्य कारण बनी। थाना प्रभारी ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर प्रेमिका और संदिग्ध व्यक्ति के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब सुसाइड नोट में लिखे नामों और उनके पते का गहनता से पता लगा रही है, ताकि आत्महत्या के कारणों की विस्तृत और निष्पक्ष जाँच पूरी की जा सके। प्रकाश/27 अक्टूबर 2025