व्यापार
28-Oct-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। यामाहा मोटर इंडिया ने सितंबर 2025 कुल 73,307 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल सितंबर 2024 की 66,705 यूनिट्स के मुकाबले 9.90प्रतिशत ज्यादा है। अगस्त 2025 में बेची गई 60,413 यूनिट्स की तुलना में यह 21.34प्रतिशत की मजबूत मासिक बढ़त है। टैक्स सुधारों और त्योहारी सीजन की शुरुआत ने इस उछाल को और बल दिया। बिक्री के आंकड़ों में स्कूटर और प्रीमियम बाइक्स का दबदबा स्पष्ट दिखा। यामाहा रेझर ने एक बार फिर सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल के रूप में बाजी मारी। सितंबर में इसकी 27,280 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल की तुलना में 64.91प्रतिशत की बड़ी छलांग है। एफझेड सीरीज ने 16,137 यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और इसमें भी 18.51प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की गई। एमटी-15 की 11,695 यूनिट्स बिकीं। सालाना बिक्री में 4.81प्रतिशत की मामूली गिरावट रही, लेकिन मासिक आधार पर 10.20 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं, स्पोर्ट्स बाइक आर 15 की बिक्री 9,329 यूनिट्स रही, जिसने मासिक स्तर पर 23.91प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। प्रीमियम स्कूटर येरोक्स 155 ने भी शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी 2,901 यूनिट्स बिकीं, यह पिछले साल से 35.43प्रतिशत अधिक है। हालांकि फासिनो की बिक्री 5,955 यूनिट्स तक सीमित रही, लेकिन मासिक तुलना में इसमें 22.81 प्रतिशत सुधार हुआ। हाई-एंड मॉडल आर3/एमटी-03 की सिर्फ 10 यूनिट्स बिकीं, फिर भी अगस्त की तुलना में यह 150प्रतिशत का उछाल था। जुलाई से सितंबर 2025 की तिमाही में यामाहा ने कुल 1,84,085 यूनिट्स बेचीं, जो साल-दर-साल 0.72प्रतिशत ज्यादा है। इस दौरान रेझर और एफझेड सीरीज ने मजबूत प्रदर्शन किया, जबकि फासिनो में 50.25प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। अब कंपनी अपने पोर्टफोलियो को और विस्तार देने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। 11 नवंबर को संभावित रूप से एक्सएसआर 155 के लॉन्च की उम्मीद है। सुदामा/ईएमएस 28 अक्टूबर 2025