व्यापार
28-Oct-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिलेजुले संकेतों के साथ ही बिकवाली वाली रहने से आया है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 150.68 अंक नीचे आकर 84,628.16 और 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 29.85 अंक टूटकर 25,936.20 पर बंद हुआ था। वहीं व्यापक बाजार में भी हल्की गिरावट देखने में आई पर बैंकिंग और मेटल शेयरों में बढ़त रही। । निफ्टी पीएसयू बैंक 1.21 फीसदी और निफ्टी बैंक 0.17 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं निफ्टी मेटल 1.23 फीसदी, निफ्टी इन्फ्रा 0.15 फीसदी और निफ्टी कमोडिटीज 0.14 फीसदी उछलकर बंद हुआ। निफ्टी ऑटो 0.42फीसदी, निफ्टी आईटी 0.74 फीसदी, निफ्टी फार्मा 0.27 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी 0.57 फीसदी, निफ्टी रियल्टी 1.05 फीसदी और निफ्टी एनर्जी 0.34 फीसदी नीचे आकर बंद हुआ। दूसरी ओर निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप में भी मिश्रित कारोबार हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 14 अंक की हल्की गिरावट के साथ 59,765.35 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 4 अंक बढ़कर 18,407.60 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, एलएंडटी, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल, इटरनल (जोमैटो) और एचडीएफसी के शेयर ऊपर आये जबकि आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम, पावर ग्रिड, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक के शेयरों को नुकसान हुआ । वहीं इससे पहले आज सुबह बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सुबह सेंसेक्स की 84,625.71 अंक पर शुरुआत की, जो पिछले बंद से 153.13 अंक नीचे था। इसी तरह निफ्टी 50 ने 25,939.95 के स्तर पर ओपनिंग की और इसमें 0.1 फीसदी की गिरावट देखी गई। निफ्टी बैंक भी कमजोर शुरुआत के साथ 58,006.55 अंक पर खुला, जो 0.18 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है। वहीं एशिया-प्रशांत क्षेत्र के ज्यादातर बाजार मंगलवार को गिरावट में रहे। नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, जापान का निक्केई 0.25 फीसदी गिरा, टॉपिक्स इंडेक्स 0.49 फीसदी नीचे आया, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.4 फीसदी टूटा, और ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 0.31 फीसदी कमजोर हुआ। गिरजा/ईएमएस 28 अक्टूबर 2025