डिजिटल बैंकिंग और ऑनलाइन सुविधाएं इन छुट्टियों में भी चलती रहेंगी मुंबई (ईएमएस)। अक्टूबर में जहां छुट्टियों की भरमार थी, वहीं नवंबर में ऐसा नहीं है। पूरे महीने में 9 से 10 दिन बैंक बंद रह सकते हैं। इसमें रविवार और दूसरा-चौथा शनिवार तो पूरे देश में छुट्टी रहेगी ही, साथ में कुछ खास त्योहारों की वजह से भी कुछ जगहों पर बैंक बंद रहेंगे। डिजिटल बैंकिंग और ऑनलाइन सुविधाएं इन छुट्टियों में भी चलती रहेंगी। नवंबर में पहली बैंक हॉलिडे 5 नवंबर को है। इस दिन गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा है। पूरे देश में इस दिन बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा 1 नवंबर को बंगलूरू में कन्नड़ राज्योत्सव और देहरादून में इगास-बग्वाल की वजह से बैंक बंद रहेंगे। फिर 7 नवंबर को शिलांग में वंगाला महोत्सव के कारण वहां बैंक बंद होंगे। 8 नवंबर को दूसरा शनिवार है, तो पूरे देश में छुट्टी होगी, लेकिन बंगलूरू में कनकदास जयंती भी है, तो वहां भी बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 2, 9, 16, 23 और 30 नवंबर को रविवार की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। 22 नवंबर को चौथा शनिवार है, तो उस दिन भी छुट्टी रहेगी। कुल मिलाकर पूरे महीने में 9 से 10 दिन बैंक बंद रह सकते हैं। सतीश मोरे/28अक्टूबर ---