मुंबई (ईएमएस)। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मंगलवार को रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ ही 88.29 पर बंद हुआ। आयातकों की ओर से माह के अंत में डॉलर की बढ़ती मांग और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से रुपया आज सुबह 21 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.40 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 88.34 प्रति डॉलर पर खुला। फिर डॉलर के मुकाबले 88.40 पर आ गया जो पिछले बंद भाव से 21 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया सोमवार को 36 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.19 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.66 पर आ गया। गिरजा/ईएमएस 28 अक्टूबर 2025