बलौदाबाजार(ईएमएस)। ग्राम चरौटी में दो दिन पहले पैरावट के पास मिली युवती की अधजली लाश के पीछे का रहस्य अब सुलझ गया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए गांव के ही युवक शालिक राम पैकरा को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने मानसिक रूप से विकृत (साइकोपैथ) बताया है, जो महिलाओं के कपड़े पहनने और उनका श्रृंगार करने का शौकीन था। एसपी भावना गुप्ता ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतका का नाम तेजस्विनी पटेल था। जांच में सामने आया कि आरोपी शालिक राम ने तेजस्विनी को साथ रहने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन युवती के मना करने पर वह बेकाबू हो गया। गुस्से में आरोपी ने धारदार चाकू से उसकी हत्या कर दी और फिर सबूत मिटाने के लिए शव को जला दिया। हत्या के बाद वह गांव छोड़कर भागने की तैयारी में था, लेकिन पुलिस की तत्परता से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के घर से महिला श्रृंगार का सामान, नेलपॉलिश, साड़ी और मेकअप किट बरामद की है। जांच में यह भी सामने आया कि शालिक राम के 16 अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट हैं, जिनमें वह महिलाओं के वेश में अपनी तस्वीरें पोस्ट करता था। एसपी ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और कपड़े जब्त कर लिए हैं। फिलहाल सोशल मीडिया अकाउंट्स की गहराई से जांच की जा रही है ताकि पता चल सके कि आरोपी किसी और अपराध में भी शामिल था या नहीं।