क्षेत्रीय
28-Oct-2025


पीजी कॉलेज में व्याख्यान माला का हुआ आयोजन नरसिंहपुर (ईएमएस) । प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर में प्रभारी प्राचार्य डॉ. आरपी आम्रवंशी एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.सतीश दुबे के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र एवं छात्रा इकाई एनसीसी एवं जिला पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 28 अक्टूबर को महाविद्यालय के वर्चुअल कक्ष में साइबर क्राइम की रोकथाम एवं बचाव विषय पर एक विशेष व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया एवं श्री गुप्ता एसडीओपी नरसिंहपुर साइबर सुरक्षा सेल प्रभारी सुश्री कुमुद पाठक ने साइबर सुरक्षा के विविध पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को डिजिटल सावधानी के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध के अंतर्गत है किंग फि़शिंग पहचान की चोरी और ऑनलाइन धोखाधड़ी जैसी अवैध गतिविधियां शामिल हैं। जो कि डिजिटल उपकरणों और नेटवर्क के उपयोग से की जाती है। ये अपराध वित्तीय नुकसान पहुंचा सकते हैं और इनमें स्पैम ईमेलए वायरस फैलाना और निजी जानकारी चुराना शामिल है। ऐसे अपराधों की रिपोर्ट करने के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल किया जा सकता है। लोगों को साइबर अपराध से बचाने के लिए जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है। बच्चों को ऑनलाइन खतरों जैसे कि ग्रूमिंग और बुलिंग के बारे में जानकारी प्रदान करने की आवश्यकता है। ऑनलाइन गेमिंग और सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर सावधानी बरतने की जरूरत है। बच्चों के डिवाइस पर एंटी.वायरस और पेरेंटल कंट्रोल सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करें। किसी भी अनजान व्यक्ति से आए लिंक या फ़ाइलों पर क्लिक न करें। कार्यक्रम में महाविद्यालय के आईक्यूएसी के संयोजक डॉ. मनीष अग्रवाल डॉ. प्रवृत्ति सेन, श्रीमती प्रीति कौरव, दिनेश दुबे, डॉ. गगन ताम्रकार, इन्द्रेश कोष्टा, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अमित ताम्रकार, डॉ.जीएस मर्सकोले के साथ ही लगभग 250 से अधिक विद्यार्थियों ने इस जागरूकता सत्र में उत्साहपूर्वक सहभागिता की। रासेयो दलनायक दिनेश अग्रवाल, सह.दलनायक एवं अन्य विधार्थियों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया से प्रश्न करते हुए साइबर सुरक्षा के विभिन्न उपायो की जानकारी प्राप्त की। यह व्याख्यान माला साइबर अपराध के प्रति युवाओं को सजग करने की दिशा में एक सार्थक पहल सिद्ध हुई। जिसमें व्यवहारिक सुझाव एवं सुरक्षा उपायों की जानकारी प्रदान की गई। ईएमएस/राहुल वासनिक/ 28 अक्टूबर 2025