क्षेत्रीय
28-Oct-2025


बैठक में विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा की गई नरसिंहपुर (ईएमएस) । कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने शिशु व मातृ मृत्यु दर, संस्थागत प्रसव, आरबीएसके कार्यक्रम सहित अन्य विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत गजेन्द्र सिंह नागेश, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष कुमार मिश्रा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी राधेश्याम वर्मा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल डॉ. आरके चौधरी, जिला स्वास्थ्य परिवार कल्याण अधिकारी, समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर ने हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की मृत्यु पर कमी लाने के लिए संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। आईएमआर शिशु मृत्यु दर और एमएमआर मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए कार्ययोजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रगति की जानकारी विकासखंड स्तर व ग्राम स्तर पर भी पोर्टलों में दर्ज करने की कार्यवाही की जाए। बैठक में विकासखंड गोटेगांव और चांवरपाठा में गर्भवती महिलाओं का पंजीयन लक्ष्य के विरूद्ध कम पाया गया। उन्होंने गर्भवती महिलाओं और हाई रिस्क महिलाओं को चिन्हांकन और प्रबंधन के लिए एनजीओ का सहयोग लेने तथा पोषण आहार नियमित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आयोजित बैठक में संस्थागत प्रसव की समीक्षा के दौरान बताया गया कि विकासखंड गोटेगांव में सर्वाधिक 19 प्रसव घर पर होना पाया गया। कलेक्टर श्रीमती सिंह ने सीबीएमओ गोटेगांव को निर्देशित किया कि 15 दिवस में शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मातृ मृत्यु दर में प्रभावी रोकथाम के लिए निर्धारित अवधि से अधिक अवधि वाली गर्भवती महिलाओं की विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। सुरक्षित प्रसव हेतु ऑपरेशन की स्थिति में नजदीकी स्वास्थ्य संस्था में रेफर करने को कहा। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने बिना सक्षम स्वीकृति के अवकाश उपभोग नहीं किए जाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में पर्याप्त मात्रा में औषधीयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिले के सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ दवा स्टोर का प्रतिमाह आकस्मिक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। आशा कार्यकर्ता के माध्यम से ग्रामों में दीवार लेखन कर जनजागरूकता अभियान के संदेशों को जन- जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। ईएमएस/राहुल वासनिक/ 28 अक्टूबर 2025