क्षेत्रीय
28-Oct-2025


नरसिंहपुर (ईएमएस) । कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के निर्देशन में मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में आवेदकों ने विभिन्न विषयों से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए। जनसुनवाई में विभिन्न समस्याओं से संबंधित कुल 128 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण किया। जिन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण नहीं हो सका, उन आवेदन पत्रों को निर्धारित समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। अन्य विभागीय अधिकारियों ने भी जनसुनवाई में लोगों की समस्याएं सुनी और उनकी समस्याओं का निराकरण किया। जनसुनवाई में रेवाराम लोधी व दुर्गासिंह को मिली कान की मशीन जनसुनवाई में तहसील गाडरवारा के ग्राम बसुरिया के रेवाराम लोधी ने अपना आवेदन देकर बताया कि उन्हें सुनने में बहुत परेशानी होती है। इस पर सीईओ जिला पंचायत गजेन्द्र सिंह नागेश के निर्देशन पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के अधिकारी के परीक्षण उपरांत तुरंत कान की मशीन रेवाराम लोधी को प्रदान की गई। इसी तरह तहसील नरसिंहपुर के ग्राम डांगीढाना के दुर्गासिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए आवेदन दिया था। दुर्गासिंह को कान में सुनने में परेशानी हो रही थी और उन्हें कम सुनाई दे रहा था, जिस पर सीईओ जिला पंचायत श्री नागेश ने दुर्गासिंह को भी कान की मशीन प्रदान की गई। ईएमएस/राहुल वासनिक/ 28 अक्टूबर 2025