नरसिंहपुर (ईएमएस) । जीवन में सत्संग बहुत जरूरी है।सत्संग से ज्ञान मिलता है। ज्ञान से बुद्धि पवित्र होती है। पवित्र बुद्धि से विवेक जागता है।विवेकवान बनने पर ही हम धर्म भक्ति और सेवा सद्भाव को अपनाते हैं।बिन सत्संग विवेक न होई राम कृपा बिन सुलभ न सोई अत: हमें निरंतर सत्संग करना चाहिए ।सत्संग से अज्ञान दूर होता है,सठ सुधरहिं सत्संगत पाई ।हनुमान जी महाराज ने साधु संतों विद्वानों सहित सदैव भगवान राम के श्री चरणों का सत्संग किया। आज भी जहां रामकथा सत्संग होता है हनुमान जी महाराज वहां उपस्थित रहते हैं।उक्ताशय के विचार प्रमुख वक्ता के रूप में नारायण प्रसाद साहू ने मनोकामनेश्वर हनुमान मंदिर नरसिंहपुर में आयोजित सत्संग सभा में व्यक्त किये।चोला वंदन पुजारी पंडित मनीष गिरदोनिया ने किया।एस पी तिवारी और श्रीमती भागवती रामायणी ने भजन प्रस्तुत किये।लक्ष्मीकांत सरावगी ने संचालन तो आभार प्रदर्शन दिनेश श्रीवास्तव ने किया।आयोजन में गिरीश पटेल महेश नेमा जे पी श्रीवास्तव चौहान साहब बी डी रूसिया एड अजय साहू गंगाराम साहू संतोष कौरव दिनेश श्रीवास्तव ओमप्रकाश पंड्या पुरषोत्तम पहलवान सहित अनेक भक्त गण उपस्थित थे। ईएमएस/राहुल वासनिक/ 28 अक्टूबर 2025