राज्य
29-Oct-2025
...


उज्जैन ईओडब्ल्यू ने दबोचा, दोनो को बनाया आरोपी भोपाल(ईएमएस)। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) उज्जैन की टीम ने डाक विभाग मंदसौर के सुपरिटेंडेंट और ओवरसियर के खिलाफ ट्रेप की कार्यवाही की है। टीम ने अधीक्षक के माँगने पर 15 हजार की रिश्वत लेते हुए ओवरसियर को रंगे हाथ दबोचा है, मामले में ईओडब्ल्यू द्वारा दोनों को आरोपी बनाया गया है। अधिकारियो के अनुसार हनुमान नगर रामटेकरी मन्दसौर में रहने वाले फरियादी शुभम खीची पिता कैलाश खीची (27) ने एसपी पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू उज्जैन को लिखित शिकायत करते हुए बताया की वह डाकपाल शाखा डाकघर गोगरपुरा मन्दसौर सिटी में एसओ के पद पर है। मंदसौर के डाकघर अधीक्षक जगदीश प्रसाद शर्मा द्वारा उसके खिलाफ संस्थित विभागीय जाँच में सजा देने की धमकी दी जा रही है। बातचीत करने पर जगदीश प्रसाद शर्मा द्वारा सजा न देने के लिये मेल ओवरसियर शिवकुमार मीणा के जरिये 15 हजार रूपये रिश्वत की माँग की गयी है। एसपी ईओडब्ल्यू समर वर्मा द्वारा शिकायत की शुरुआती जॉच करने पर रिश्वत मांगने की बात सही पाई गई। इसके बाद ईओडब्ल्यू अधिकारियों की टीम ने आरोपी को रंगे हाथो दबोचने के लिये योजना तैयार की। प्लानिंग के मुताबिक रिश्वत की रकम देने के लिये फरियादी की बातचीत आरोपी से कराई गई। तब डाकघर अधीक्षक के कहने पर फरियादी डाकपाल शुभम खींची को ओवरसियर शिवकुमार मीणा ने रिश्वत की रकम लेकर अधीक्षक के कक्ष में बुलाया। वहॉ अधीक्षक के कहने पर ओवरसियर शिवकुमार मीणा ने जैसे ही रिश्वत की 15 हजार की रकम अपने हाथो में ली तभी वहॉ पहले से जाल बिछाकर बैठी ईओडब्ल्यू टीम ने दोनों को रंगे हाथों पकड लिया। आरोपियो के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओ के तहत आगे की कार्यवाही की जा रही है। ट्रैप टीम में संदीप कुमार निगवाल उपुअ, अमित वटटी उपुअ, निरीक्षक रामनिवास यादव और रीमा यादव, उपनिरीक्षक अर्जुन मालवीय, सचिन्द्र पाल सेधव, प्रधान आरक्षक मोहन पाल, विशाल बादल, गौरव जोशी, मनोज सिरवईया, भरत मण्डलोई सहित राकेश जटिया की सराहनीय भुमिका रही। जुनेद / 29 अक्टूबर