इन्दौर (ईएमएस) बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में मेघालय की ईस्ट खासी हिल्स सेशंस कोर्ट ने सोनम रघुवंशी, उसके प्रेमी राज कुशवाहा, और तीन साथियों (विशाल चौहान, आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी) पर हत्या (IPC 302), सबूत मिटाने (201), और आपराधिक साजिश (120B) के आरोप तय कर दिए। मामले में एसआईटी ने सितंबर में 790 पेज की चार्जशीटेड दाखिल की थी, जिसके अनुसार शादी के 20 दिन बाद ही सोनम की प्लानिंग इस हत्याकांड में दिखाती है वह हनीमून के बहाने राजा को सोहरा (मेघालय) में ले गई थी और वहां उसको माचेटे से मारा गया। बॉडी 2 जून को गार्ज में मिली। मामले में किसी आरोपी ने कन्फेस नहीं किया, आरोपियों के पांच जमानत आवेदन रिजेक्ट हो चुके हैं। अब मामले में ट्रायल जल्द शुरू होगा। आनन्द पुरोहित/ 29 अक्टूबर 2025