29-Oct-2025


कलेक्टर ने नियंत्रक, शासकीय केन्द्रीय मुद्रणालय को प्रकाशन हेतु भेजी अधिसूचना अधिसूचना प्रकाशन के सात दिवस के भीतर प्रस्तुत की जा सकेगी आपत्ति, दिया जा सकेगा सुझाव कटनी जबलपुर (ईएमएस)। कटनी जिले के बहोरीबंद ग्राम पंचायत को नगर परिषद बनाने के लिए अधिसूचना के प्रारंभिक प्रकाशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। कलेक्टर आशीष तिवारी ने इस मामले में ग्राम पंचायत बहोरीबंद को नगर पारिषद बनाये जाने के संबंध में राजपत्र में प्रारंभिक प्रकाशन हेतु नियंत्रक, शासकीय केंद्रीय मुद्रणालय को पत्र प्रेषित भी कर दिया है। सात ग्राम पंचायतों के 19 गांव होंगे शामिल-- प्रकाशन हेतु भेजी गयी अधिसूचना में ग्राम पंचायत बहोरीबंद को नगर परिषद बनाने के लिए 7 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आने वाले कुल 19 ग्रामों को शामिल किया गया है। नगर परिषद बहोरीबंद गठन के बाद इसका भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग 5442 हेक्टेयर होगा इसमें ग्राम पंचायत बहोरीबंद के अंतर्गत ग्राम ग्राम बहोरीबंद, बिछियाकाप, किशनपाटन का 814.89 हेक्?टेयर क्षेत्रफल, ग्राम पंचायत तिगवां के अंतर्गत ग्राम तिगवां, देवरी, खरगवां का 797.83 हेक्?टेयर, ग्राम पंचायत कूडन का 547.67 हेक्?टेयर, ग्राम पंचायत सिमरापटी के अंतर्गत ग्राम सिमरापटी, डुडसरा, कजरवारा का 757.78 हेक्?टेयर, ग्राम पंचायत सिन्?दूरसी का 562.44 हेक्?टेयर, ग्राम पंचायत अमगवां के अंतर्गत ग्राम अमगवां, महगवां, मरवारी का 692.79 हेक्?टेयर एवं ग्राम पंचायत मोहनियां के अंतर्गत ग्राम मोहनियां, सनकुई, सिजहरी, पटीखुर्द, महगवां का 1269.34 हेक्?टेयर क्षेत्रफल शामिल किया गया है। सात दिवस के भीतर दें सुझाव एवं आपत्ति-- राजपत्र में प्रकाशित होने के सात दिवस के भीतर कलेक्टर कटनी को लिखित आपत्ति और सुझाव दिया जा सकेगा। समयावधि के बाद प्राप्त होने वाली किसी भी प्रकार की आपत्ति अमान्य होगी। ईएमएस / 29/10/2025