राज्य
30-Oct-2025
...


मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई की जीवन रेखा कही जाने वाली लोकल ट्रेनों में हर रोज लाखों यात्री सफर करते हैं और प्रायः हर रोज करीब 7 से 8 लोगों की मौत विभिन्न कारणों से होती है। अब इन मौतों को रोकने के लिए रेलवे प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है। मुंबई रेलवे विकास महामंडल ने इस समस्या के समाधान के लिए एमयूटीपी-3 के तहत 551 करोड़ रुपये की निधि स्वीकृत की है। बताया गया है कि इन कार्यों का 98 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इसमें 27 पैदल यात्री पुल, 2 फुटओवर ब्रिज एक्सटेंशन, 2 लिंक वे, 1 मुख्य प्लेटफार्म, 1 सबवे और नाहुर-मुलुंड के बीच एक बाड़ का निर्माण शामिल है। यह सभी काम मध्य और पश्चिम रेलवे लाइनों पर किया गया है। बताया जा रहा है कि शून्य मृत्यु अभियान के तहत भविष्य में और भी उपाय किए जाएँगे, और उम्मीद है कि अगले पाँच वर्षों में स्थिति में उल्लेखनीय सुधार होगा। स्वेता/संतोष झा- ३० अक्टूबर/२०२५/ईएमएस