राज्य
30-Oct-2025
...


बोकारो (ईएमएस)। झारखंड में बोकारो जिले के कसमार थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बोकारो के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना 27 अक्टूबर की है। पीड़ित लड़की की मां ने शिकायत दर्ज कराया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी अचानक गायब हो गई है। खोजबीन के दौरान पता चला कि गांव की ही एक युवती, कुसुम कुमारी पिता भजनलाल करमाली, ने तीन युवकों को बुलाकर लड़की को बरईकला छठ घाट से उनकी बाइक पर किसी अज्ञात जगह भेज दिया था। शिकायत के अनुसार, तीनों आरोपी-सफीक अंसारी, रंजीत तुरी और राहुल तुरी-नाबालिग को ओरमो-दांतु रोड के समीप ग्राम कुलागुजु के पास सुनसान इलाके में ले गए, जहां तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उन्होंने पीड़िता को गांव में छोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में कसमार थाना मे पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो (तेनुघाट) के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कारर्वाई की गई, जिसके बाद सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इस ममले में सफीक अंसारी, उम्र 26 वर्ष, रंजीत तुरी, उम्र 19 वर्ष, राहुल तुरी, उम्र 18 वर्ष, कुसुम कुमारी, उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया है।