 
                            देवरी/सागर (ईएमएस)। थाना देवरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धुलतरा स्थित टिकरिया तिगड्डा में 29 अक्टूबर 2025 को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जिसमें आरोपी शिवराज पिता गणेश सेन द्वारा अपने माता-पिता की लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना देवरी में अपराध क्रमांक 488/25, धारा 103(1) बीएनएस का पंजीकरण कर तत्काल प्रभाव से जांच प्रारम्भ की गई।घटना की सूचना प्राप्त होते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिंहा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) देवरी शशिकांत सरयाम के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई।थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह बुंदेला के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्यों, मुखबिर तंत्र की सक्रियता तथा सतत् निगरानी के आधार पर आरोपी की तलाश अभियान चलाया गया। अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप पुलिस टीम ने मात्र 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह बुंदेला एवं उनकी टीम द्वारा दिखाए गए उत्कृष्ट नेतृत्व, तेज़ी, सतर्कता एवं समन्वय से यह महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है, जो पुलिस की संवेदनशीलता, प्रोफेशनलिज़्म एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरी. गजेन्द्र सिंह बुन्देला प्रआर. अंसार खान, आर. राजीव पवन, सोनू , अजय एवं रामपाल का विशेष योगदान रहा है। निखिल सोधिया (ईएमएस) 30 अक्टूबर 2025