 
                            मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करते हुए आयुष्मान की करियर की एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। इस सफलता से उत्साहित आयुष्मान ने कहा कि किसी भी कलाकार के लिए यह क्षण बेहद खास होता है जब उनकी फिल्म व्यावसायिक रूप से सफल साबित होती है। उन्होंने कहा, “फिल्म की व्यावसायिकता मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभव है। मैंने हमेशा अपनी फिल्मों में नए और अलग तरह के कंटेंट को प्राथमिकता दी है, और ‘थामा’ की सफलता ने यह साबित कर दिया कि दर्शक अभी भी ओरिजिनल और यूनिक कहानियों को पसंद करते हैं।” आयुष्मान के लिए यह लगातार पांचवीं फिल्म है जिसने 100 करोड़ क्लब में एंट्री की है। इससे पहले उनकी ‘ड्रीम गर्ल’ ने 142.26 करोड़, ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने 104.90 करोड़, ‘बधाई हो’ ने 137.61 करोड़ और ‘बाला’ ने 116.81 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब ‘थामा’ ने भी 103.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन दर्ज कर आयुष्मान के शानदार ट्रैक रिकॉर्ड को और मजबूत कर दिया है। अपनी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए अभिनेता ने कहा, “जब दर्शक मेरी फिल्मों को पसंद करते हैं, उनकी तारीफ करते हैं और दूसरों को देखने के लिए प्रेरित करते हैं, तो वह मेरे लिए किसी पुरस्कार से कम नहीं होता। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि लोगों ने मेरे काम और अभिनय को इतने प्यार से अपनाया है।” फिल्म ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रश्मिका मंदाना प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कहानी एक काल्पनिक दुनिया में सेट की गई है, जहां इंसान और वैंपायर का अनोखा संघर्ष देखने को मिलता है। आयुष्मान इसमें एक पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं, जो रश्मिका और नवाजुद्दीन के वैंपायर किरदारों के बीच चल रही जंग में उलझ जाता है। दिलचस्प बात यह है कि ‘थामा’ में वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया’ के साथ एक क्रॉसओवर भी शामिल है, जिससे यह फिल्म मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बन गई है। इस यूनिवर्स में पहले ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ जैसी हिट फिल्में शामिल रही हैं। अपनी अनोखी कहानी, डर और हास्य के संगम तथा शानदार अभिनय के चलते ‘थामा’ ने दर्शकों को बांधे रखा है और बॉक्स ऑफिस पर नई ऊंचाइयां हासिल की हैं। सुदामा/ईएमएस 31अक्टूबर 2025