 
                            मुंबई (ईएमएस)। साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री पार्वती थिरुवोथु अब मलयालम सिनेमा के चर्चित निर्देशक डॉन पलथारा की अगली फिल्म की हीरोइन बनने जा रही हैं। यह पहली बार है जब पार्वती, डॉन पलथारा और दिलीश पोथन एक साथ किसी प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं। तीनों के सहयोग को मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक “ड्रीम कोलैबोरेशन” माना जा रहा है, जो नई सिनेमाई बातचीत को जन्म दे सकता है। पार्वती ने इस खबर की पुष्टि इंस्टाग्राम पर स्क्रिप्ट की तस्वीर साझा करते हुए की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “डॉन पलथारा की बनाई दुनिया में कदम रख रही हूं, वह भी दिलीश पोथन के साथ। इंतजार नहीं हो रहा।” उनके इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने उन्हें बधाइयां दीं। डॉन पलथारा का सिनेमा अपनी शांत लेकिन गहरी कहानियों, रिश्तों की जटिलता और सूक्ष्म भावनाओं के लिए जाना जाता है। पार्वती की संवेदनशील और परतदार अदाकारी डॉन की सिनेमाई शैली से एकदम मेल खाती है। वहीं, दिलीश पोथन न केवल एक शानदार निर्देशक हैं, बल्कि एक बेहतरीन और सहज अभिनेता भी हैं, जिनकी उपस्थिति हर फ्रेम में गहराई जोड़ती है। फिल्म की कहानी अभी तक गोपनीय रखी गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, यह एक इमोशन-ड्रिवन ड्रामा फिल्म होगी, जिसकी शूटिंग जल्द ही केरल में शुरू होने वाली है। पार्वती ने कहा, “डॉन की फिल्में हमारी जिंदगी और हमारे प्यार करने के तरीकों को बिना जजमेंट और शोर के पेश करती हैं। उनके साथ काम करना हर एक्टर के लिए एक तरह की आजादी है। दिलीश के साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए सीखने जैसा अनुभव होगा।” यह अनाउंसमेंट ऐसे समय में आया है जब पार्वती थिरुवोथु ऋतिक रोशन की पहली ओटीटी फिल्म ‘स्टॉर्म’ में लीड रोल निभाने और निर्देशक बेजॉय नाम्बियार के साथ 13 साल बाद दोबारा काम करने को लेकर सुर्खियों में थीं। सुदामा/ईएमएस 31अक्टूबर 2025