 
                            4के रीस्टोर्ड वर्जन में होगी दोबारा रिलीज़ मुंबई (ईएमएस)। 90 के दशक की सदाबहार रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म ‘रंगीला’ एक बार फिर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने आ रही है। आमिर खान, उर्मिला मातोंडकर और जैकी श्रॉफ अभिनीत यह क्लासिक फिल्म अपनी रिलीज़ के 30 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बड़े पर्दे पर दोबारा दिखाई जाएगी। ‘रंगीला’ का 4के एचडी रीस्टोर्ड वर्जन इमर्सिव साउंड क्वालिटी के साथ 28 नवंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा। यह पहल फिल्म के पुराने प्रशंसकों के लिए यादों की ताज़गी लेकर आएगी, वहीं नई पीढ़ी को इस टाइमलेस फिल्म के जादू से रूबरू कराएगी। अल्ट्रा मीडिया द्वारा उनकी विशेष पहल ‘अल्ट्रा रिवाइंड’ के तहत इस फिल्म को तकनीकी रूप से बहाल किया गया है। इसका नया 4के संस्करण दर्शकों को बेहतर शार्पनेस, रंगों की स्पष्टता और असाधारण इमेज क्वालिटी का अनुभव देगा। राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित ‘रंगीला’ को भारतीय सिनेमा में एक मील का पत्थर माना जाता है। फिल्म की कहानी, ए.आर. रहमान का अविस्मरणीय संगीत और मुंबई की चमकदार दुनिया का स्टाइलिश चित्रण आज भी उतना ही प्रासंगिक महसूस होता है जितना 1995 में था। निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने इस अवसर पर कहा, “‘रंगीला’ ने आकांक्षा की भावना को दर्शाया यह दिखाया कि साधारण लोग भी बड़े सपने देख सकते हैं। इसकी सफलता ने साबित किया कि जब सिनेमा परंपराओं को तोड़ता है, तभी वह अमर बनता है।” वहीं, अल्ट्रा मीडिया के सीईओ ने कहा, “हमारे ‘अल्ट्रा रिवाइंड’ इनिशिएटिव के ज़रिए हम ऐसी कालजयी फिल्मों को आधुनिक दर्शकों के सामने एक नए अनुभव के साथ पेश करना चाहते हैं। ‘रंगीला’ को 4के फॉर्मेट में दोबारा पेश करना इसी दिशा में एक कदम है।” अल्ट्रा मीडिया ग्रुप की इस नई पहल के तहत ‘रंगीला’ दूसरी फिल्म है जिसे बड़े पर्दे पर दोबारा रिलीज़ किया जा रहा है। इससे पहले गुरु दत्त की जन्म शताब्दी के मौके पर ‘प्यासा’, ‘साहिब बीबी और गुलाम’ और ‘कागज के फूल’ जैसी क्लासिक फिल्मों को भी 4के रीस्टोर्ड फॉर्मेट में दर्शकों तक पहुंचाया गया था। तीन दशक बाद, जब ‘रंगीला’ फिर से सिनेमाघरों में लौटेगी, तो यह सिर्फ एक फिल्म की वापसी नहीं होगी, बल्कि 90 के दशक के रोमांस, संगीत और सपनों की उस रंगीन दुनिया का पुनर्जागरण होगा, जिसने हिंदी सिनेमा को नई दिशा दी थी। सुदामा/ईएमएस 31अक्टूबर 2025