मनोरंजन
31-Oct-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड की चर्चित फिल्म ‘अंतर्महल’ ने अपनी रिलीज के 20 साल पूरे कर लिए हैं। रितुपर्णो घोष द्वारा निर्देशित इस फिल्म के अभिनेता जैकी श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी पुरानी यादों को ताजा किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की एक क्लिप साझा करते हुए लिखा, “फिल्म ‘अंतर्महल’ की रिलीज को 20 साल पूरे हो गए हैं।” साल 2005 में रिलीज हुई इस फिल्म में जैकी श्रॉफ के साथ अभिषेक बच्चन और सोहा अली खान मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म ने उस दौर में भारतीय समाज के कई गंभीर पहलुओं अंधविश्वास, धार्मिक कट्टरता, सत्ता के दुरुपयोग और महिलाओं के शोषण को बेहद सटीक तरीके से उजागर किया था। निर्देशक रितुपर्णो घोष की संवेदनशील कहानी कहने की शैली और कलाकारों के दमदार अभिनय ने ‘अंतर्महल’ को एक विचारोत्तेजक अनुभव बना दिया था। फिल्म की कहानी 19वीं सदी के बंगाल पर आधारित है और यह ताराशंकर बंद्योपाध्याय की प्रसिद्ध लघुकथा ‘प्रतिमा’ से प्रेरित है। फिल्म में जैकी श्रॉफ ने जमींदार भुवनेश्वर चौधरी का किरदार निभाया है, जो सामाजिक प्रतिष्ठा और अंग्रेजी हुकूमत से रायबहादुर की उपाधि पाने की लालसा में अपने आसपास के लोगों पर अत्याचार करता है। उसके दो बड़े सपने हैं एक बेटा पाने का और दूसरा अंग्रेज सरकार से सम्मान प्राप्त करने का। कहानी में भुवनेश्वर अपनी पहली पत्नी महामाया (रूपा गांगुली) को सिर्फ इसलिए घर से निकाल देता है क्योंकि वह उसे संतान नहीं दे पाती। इसके बाद वह दूसरी शादी करता है, जिसकी भूमिका सोहा अली खान ने निभाई है। फिल्म दिखाती है कि कैसे उसकी यह महत्वाकांक्षा धीरे-धीरे उसकी इंसानियत को निगल जाती है और उसका जीवन भीतर से खोखला हो जाता है। ‘अंतर्महल’ सिर्फ एक पीरियड ड्रामा नहीं, बल्कि समाज की गहरी सच्चाइयों को उजागर करने वाली फिल्म है। जैकी श्रॉफ का किरदार एक ऐसे जमींदार का प्रतीक है जो सत्ता, धर्म और परंपरा की आड़ में महिलाओं पर अत्याचार करता है। फिल्म अपने विषय और प्रस्तुति के कारण आज भी प्रासंगिक मानी जाती है, क्योंकि यह स्त्री शोषण और सामाजिक असमानता पर सशक्त सवाल खड़ा करती है। सुदामा/ईएमएस 31अक्टूबर 2025