क्षेत्रीय
31-Oct-2025
...


गुना (ईएमएस) |कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्‍वर एवं एएमबी कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ. सुदर्शन कुशवाह के मार्गदर्शन में बीएमओ डॉ. आर के पुष्पक के आदेशानुसार पुरुषोत्तम परमार क्षेत्रीय सलाहकार एविडेंस एक्शन संस्था एवं स्वास्थ्य विभाग से हेमन्त गौड़ बीसीएम के द्वारा संयुक्त रूप से कन्या हायर सेकेंड्री स्कूल बीनागंज का भ्रमण किया गया। विद्यालय की छात्राओं को एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उपस्थित किशोरियों को प्रति मंगलवार एक आयरन फोलिक एसिड की नीली गोली खाने की सलाह दी गई। पुरुषोत्तम परमार द्वारा जानकारी देते हुए छात्राओं को बताया कि आईएफए की गोलियां हमारे शरीर में खून की कमी को पूरा करती हैं,यदि हमारे शरीर में खून की कमी होती हे तो थकान,कमजोरी,चक्कर आना,काम में मन न लगना,शारीरिक विकास न होना इत्यादि समस्या शरीर में बन जाती हैं इसलिए इन सभी समस्याओं की मुक्ति के लिए आयरन फोलिक एसिड की नीली गोली खाना अनिवार्य है। बीसीएम हेमंत गौड़ द्वारा जानकारी दी की जिन किशोरियों का हीमोग्लोबिन कम है। उन्हें अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर या RBSK दल के विजिट के दौरान अपना हीमोग्लोबिन जांच कराकर हीमोग्लोबिन 12 ग्राम से कम होने पर डॉक्टर के परामर्श अनुसार आईएफए की गोली या अन्य प्रबंधन कराना अनिवार्य हैं। इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राकेश मीना सहित समस्त विद्यालय का स्टाफ और छात्राएं उपस्थित रही। सीताराम नाटानी (ईएमएस)