क्षेत्रीय
31-Oct-2025
...


- दो आरोपियो ने मारपीट कर मोबाइल छीना - यूपीआई पूछा और ज्वैलर्स की दुकान से की ऑनलाइन शापिंग भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में एक फैक्ट्री के अकाउंटेंट की फ्रैंडिशिप डेटिंग एप पर एक युवक से हो गई, चैटिंग के बाद ऑनलाइन बने फ्रैंड ने उसे मिलने के लिये एमपी नगर इलाके में बुलाया। जब अकाउंटेंट मिलने पहुचां तब बुलाने वाले युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर उसे पीटा और उसका मोबाइल फोन छीन लिया। आरोपियों ने डरा-धमकाकर फरियादी के मोबाइल फोन का पासवर्ड जान लिया और इसके बाद टीटी नगर की एक ज्वैलरी शॉप से ऑनलाइन शापिंग की। दोनो आरोपियों ने फरियादी को जान से मारने और बदनाम करने की धमकी देकर छोड़ दिया। बाद में जब पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में की जिसके आधार पर पुलिस आगे की छानबीन कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय फरियादी युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि वो औघौगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में अकाउंटेंट का काम करता है। वल्ला नाम के एक डेटिंग एप पर उसकी पहचान एक मोबाइल नंबर यूजर से से हुई थी। उस मोबाइल नंबर युजर का ट्रॅू कॉलर पर नाम रोहित राजपूत नाम शो करता था। चैटिंग के दौरान 21 अक्टूबर को दोनों ने मिलने का प्लान बनाया। पीड़ित युवक आरोपी युवक के बताए अनुसार एमपी नगर जोन-2 में पहुंचा। वहॉ थोड़ी देर बाद आरोपी युवक उसके पास आया और बातचीत के बहाने पास के ही सूने स्थान पर ले गया। वहॉ पहुचंने के बाद आरोपी ने पीड़ित को बातों में उलझाते हुए अपने एक दोस्त को फोन कर वहीं बुला लिया। इसके बाद दोनों ने मिलकर युवक के साथ मारपीट की और उसका मोबाइल फोन छीनने के साथ ही उसका यूपीआई पासवर्ड भी ले लिया। बताया गया है की मारपीट के बाद फरियादी युवक को छोड़ते हुए आरोपी ने उससे कहा कि हम तेरे जैसों के साथ ऐसा ही करते हैं। जिस आरोपी युवक ने उसे मिलने बुलाया था, वह उसका मोबाइल फोन लेकर चला गया। इसके बाद उसने ज्वैलरी की खरीदारी की। फरियादी युवक ने घटना की शिकायत उस दिन देर रात थाना पुलिस से कर दी थी। हालांकि अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकी है। मामले में पुलिस का कहना है की आवेदन की जांच की जा रही है, जिसके आधार पर जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। जुनेद / 31 अक्टूबर