क्षेत्रीय
31-Oct-2025
...


जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन,दोषियों की गिरफ्तारी की मांग भोपाल (ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी भोपाल के जिलाध्यक्ष रविन्द्र यति ने कोलार के ललिता नगर क्षेत्र में गुरुवार रात हुई दुकानों में तोड़फोड़ की घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। इस संबंध में उन्होंने शुक्रवार को पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि गोकुल डेयरी के संचालक आशीष मीणा अपने सहयोगियों के साथ देर रात दुकानों को क्षतिग्रस्त करने और उन पर कब्जा करने पहुंचा। जब स्थानीय व्यापारियों ने इसका विरोध किया, तो आशीष मीणा ने अपने एक सहयोगी को फर्जी ‘रविन्द्र यति’ बनाकर कॉल करवाई, जिसमें यह कहा गया कि “मैं आदेश देता हूं कि दुकानों को तोड़ डालो और कब्जा कर लो, विरोध करने वालों को सबक सिखाओ।” जानकारी मिलने पर श्री रविन्द्र यति ने स्वयं आशीष मीणा से बात की, तो उसने गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसी अन्य व्यक्ति को रविन्द्र यति बताना प्रतिरूप द्वारा छल का अपराध है जो कि धोखाधडी की श्रेणी में आता है। मेरे नाम से भ्रम फैलाकर व्यापारियों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। भाजपा विश्व की सबसे बडी राजनैतिक पार्टी एवं जिलाध्यक्ष को बदनाम करने के लिए जानबूझकर किया गया है। यह अपराध माफी योग्य नहीं है, दोषियों को कानून के तहत कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सदैव कानून व्यवस्था और व्यापारी सुरक्षा के पक्ष में खड़ी है, और ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अनिवार्य है। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला उपाध्यक्ष राम बंसल, मनोज राठौर, शंकर मकोरिया, इंद्रजीत राजपूत, राजेंद्र गुप्ता, राहुल राजपूत, अनिल पचौरी, राजकुमार विश्वकर्मा, भासित दीक्षित, शैलेंद्र शुक्ला, जितेंद्र शुक्ला, राघवेंद्र द्विवेदी (दादू), बलिस्ता रावत, प्रवीण प्रेमचंदानी, रवि शर्मा, योगेंद्र मुखरैया, राजू अनेजा सहित महिला मोर्चा की पदाधिकारी श्रीमती वंदना जाचक, श्रीमती शक्ति दुबे, श्रीमती वंदना परिहार, श्रीमती बृजला सचान, श्रीमती सुषमा चौहान, श्रीमती सुषमा बबीसा, श्रीमती आरती अनेजा, सुरेंद्र वाटिका, अजय पाटीदार, अमन यादव, हरिओम असारी, देवेंद्र योगी, अजय साहू, मंडल अध्यक्ष पीयूष सिसोदिया, निर्भय धाकड़, अंकित शर्मा, भरत यादव, राहुल यति, शेखर श्रीवास्तव और रवि पंवार सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।