 
                            - हंस दास मठ गौशाला में मातृशक्तियों ने गौ परिक्रमा कर व्यक्त की अटूट आस्था :: इंदौर (ईएमएस)। गोपाष्टमी के पावन पर्व पर, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) गौ रक्षा विभाग, इंदौर मालवा प्रांत की गोभक्त मातृशक्तियों द्वारा हंस दास मठ गौशाला में बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ गौ पूजन का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर, सभी मातृशक्तियों ने गौ माता एवं बछड़े का पूजन-अर्चन, आरती कर उन्हें चारा, गुड़, चना एवं हरी घास का भोग लगाया। पूजन के उपरांत, सभी बहनों ने मंदिर प्रांगण में गौ माता के साथ परिक्रमा संपन्न की। :: सनातन संस्कृति के प्रति आस्था :: जिस प्रकार वृंदावन में गिरिराज पर्वत की परिक्रमा की जाती है, उसी भक्ति भाव से गौ माता की परिक्रमा कर मातृशक्तियों ने गौ सेवा और सनातन संस्कृति के प्रति अपनी अटूट आस्था व्यक्त की। इस अवसर पर, महामंडलेश्वर पवनदास महाराज का पावन आशीर्वचन सभी उपस्थित बहनों को प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा, गौ सेवा ही सच्ची सेवा है, क्योंकि गौ माता में तेतीस करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है। सभी बहनों ने यह संकल्प लिया कि वे प्रतिदिन गौ माता की सेवा में तत्पर रहेंगी और अपने दैनिक जीवन में केवल देसी गौ उत्पादों का ही उपयोग करेंगी। इस अवसर पर, पंडित जयदीप दुबे, प्रांत गौ भक्त प्रमुख मोनिका शर्मा, सपना शर्मा, सीमा शर्मा, अनीता शर्मा, दामिनी शर्मा, बिंदु मेहता, शालू सेन, उमा शर्मा, नीमा शर्मा, पुष्पलता ठाकुर, दर्शना माने एवं दीपमाला शर्मा सहित अनेक मातृशक्तियाँ प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। मंदिर प्रांगण में हरे राम हरे कृष्ण, राधे कृष्णा के भजन-कीर्तनों से वातावरण गूंज उठा। ऐसा अद्भुत एवं दिव्य दृश्य था मानो स्वयं भगवान श्रीकृष्ण अपनी गौओं को चराने वहाँ पधारे हों, जिसने सभी के हृदय को आनंदित कर दिया। अंत में, सभी मातृशक्तियों ने गौ माता से देश की उन्नति, सुख-समृद्धि और समस्त भारतीय परिवारों के मंगल की कामना की। उन्होंने यह संकल्प भी लिया कि प्रत्येक वर्ष गोपाष्टमी को और भी भव्यता के साथ मनाया जाएगा तथा गौ सेवा को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाया जाएगा। प्रकाश/30 अक्टूबर 2025