राष्ट्रीय
31-Oct-2025
...


-पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि नई दिल्ली,(ईएमएस)। देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत की इंदिरा निडर, दृढ़ और अडिग थीं, जिन्होंने देशभक्ति की प्रेरणा दी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी दादी को याद करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, भारत की इंदिरा- हर ताकत के सामने निडर, दृढ़ और अडिग रहीं। दादी, आपने सिखाया, कि भारत की अस्मिता और आत्मसम्मान से बड़ा कुछ भी नहीं होता। आपका साहस, संवेदना और देशभक्ति आज भी मेरे प्रत्येक कदम की प्रेरणा है। इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नमर करते हुए कहा, 1984 के इसी दिन भारत ने अपने महानतम नेताओं में से एक को खो दिया। उन्होंने भारत की संप्रभुता और एकता की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। स्वतंत्रता संग्राम से लेकर कठिन दौर में देश का नेतृत्व करने तक, इंदिरा जी का जीवन हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है। इसी क्रम में महाराष्ट्र के मंत्री डॉ. विश्वजीत कदम ने सोशल मीडिया पर लिखा, भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री, लौह महिला और भारत रत्न इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। उनका साहस और राष्ट्रहित के प्रति अटूट समर्पण आज भी प्रेरणा देता है। यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने भी इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा, भारत की पूर्व प्रधानमंत्री को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन। इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल से भी श्रद्धांजलि वीडियो साझा किया गया, जिसके कैप्शन में लिखा गया, “शक्ति, साहस, संकल्प: श्रीमती इंदिरा गांधी।” इसी के साथ ही अनेक नेताओं और समाजसिवियों ने सोशल मीडिया पर कहा कि देश की राजनीति में इंदिरा गांधी को उनके निर्णायक नेतृत्व, दृढ़ निश्चय और निर्भीक फैसलों के लिए हमेशा याद किया जाएगा। वे भारतीय नारी शक्ति की प्रतीक और भारत की अस्मिता की अमिट पहचान बनी रहेंगी। हिदायत/ईएमएस 31अक्टूबर25