-पत्नी बोलीं- हमारी सरकार उन्हें एंटी-नेशनल बता रही नई दिल्ली,(ईएमएस)। सोनम वांगचुक को टाइम मैगजीन ने द 100 मोस्टी इंफ्लुएंशियल क्लापइमेट लीडर्स ऑफ 2025 की लिस्टम में जगह दी है। मैगजीन ने लिखा- वांगचुक एक इंजीनियर, शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। पिछले महीने उन्हें लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के प्रदर्शन के चलते गिरफ्तार किया गया था। वो पिछले एक दशक से प्राचीन सांस्कृतिक परंपरा, कृत्रिम ग्लेशियर बनाने में नई वैज्ञानिक तकनीकों को शामिल करने का काम कर रहे हैं। वांगचुक की पत्नी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- टाइम मैगजीन उन्हें दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल कर रही है। हमारी सरकार उन्हें एंटी-नेशनल करार दे रही है। सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि उनसे (सोनम वांगचुक) देश की सुरक्षा को खतरा है। हिदायत/ईएमएस 31अक्टूबर25