राष्ट्रीय
31-Oct-2025
...


मुंबई,(ईएमएस) | बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (89 वर्ष) को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनके एडमिट होने की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैन्स चिंतित हो उठे और उनकी सेहत को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं। हालांकि, परिवार और धर्मेंद्र की टीम ने इन खबरों पर विराम लगाते हुए बताया कि एक्टर पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें सिर्फ रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। टीम ने कहा, “धर्मेंद्र जी उम्र के हिसाब से नियमित जांच करवाते रहते हैं। इस बार भी वे सिर्फ चेकअप के लिए अस्पताल गए हैं। किसी ने उन्हें वहां देख लिया और अफवाह फैल गई। घबराने जैसी कोई बात नहीं है, वे बिल्कुल ठीक हैं।” करीबी सूत्रों के अनुसार, धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर कोई गंभीर समस्या नहीं है। उन्हें कुछ दिनों में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ हफ्तों में भी वे अस्पताल में इसी तरह की रूटीन जांच के लिए गए थे। परिवार का ध्यान और कामकाज इस बीच, सनी देओल और बॉबी देओल अपने-अपने शूटिंग शेड्यूल में व्यस्त हैं, लेकिन दोनों पिता की सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। परिवार ने बताया कि धर्मेंद्र फिटनेस के प्रति बेहद जागरूक हैं और अपने फार्महाउस में सक्रिय जीवनशैली अपनाते हैं — वे खुद सब्जियां और फल उगाते हैं तथा अक्सर फैन्स के साथ वीडियो शेयर करते हैं। धर्मेंद्र का वर्कफ्रंट हाल ही में धर्मेंद्र ने करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से बड़े पर्दे पर दमदार वापसी की थी। फिल्म में उनके प्रदर्शन को काफी सराहा गया था। वर्तमान में वे अपनी आगामी फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर व्यस्त हैं, जिसका ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है और दर्शकों में उत्साह पैदा कर रहा है। टीम के अनुसार, धर्मेंद्र जी मुस्कुरा रहे हैं, स्वस्थ हैं और जल्द ही घर लौटेंगे। उनके फैन्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है। ईएमएस, ३१ अक्टूबर २०२५