 
                            अहमदाबाद (ईएमएस)| मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को अहमदाबाद महानगर पालिका द्वारा आयोजित ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ को प्रस्थान कराया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर फूल-माला पहना कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने अखंड भारत के शिल्पकार तथा लौह परुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर भावांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में सरदार पटेल के नेतृत्व में देशभर में सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भव्यातिभव्य उत्सव का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री ने विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के निर्माण से सरदार पटेल को सच्चे अर्थ में श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार साहब की यह प्रतिमा भारत के सामर्थ्य एवं गौरवशाली इतिहास का श्रेष्ठ प्रतीक है। सरदार साहब का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्रता के बाद लगभग 562 देसी रजवाड़ों का विलय कर स्वतंत्र भारत का निर्माण किया था। मुख्यमंत्री ने जोड़ा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने धारा 370 हटाकर भारत को एक और अखंड भारत बनाया है। प्रधानमंत्री ने प्रदेशों एवं राज्यों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान कर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की रचना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के दिशादर्शन में वर्ष 2014 से सरदार पटेल की जयंती समग्र देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। आज आयोजित ‘यूनिटी मार्च’ देश की एकता तथा अखंडता की प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने बलपूर्वक कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र के जरिये आज जब भारत तीसरी बड़ी आर्थिक महासत्ता बनने की ओर आगे बढ़ रहा है, तब यह ‘रन फॉर यूनिटी’ समग्र देश को एकता के सूत्र में जोड़ने वाला माध्यम है। उन्होंने गौरवपूर्वक कहा कि जिस तरह स्वतंत्रता आंदोलन में लोगों में स्वदेशी के लिए जोश और उत्साह जागा था, ऐसा ही जोश और उत्साह हमें इस बार दीपावली के त्योहारों में स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी में देखने को मिला है। मुख्यमंत्री ने सभी का आह्वान किया कि हम सभी सरदार साहब को याद कर एक और नेक बनकर, स्वदेशी को जीवन का हिस्सा बनाकर विकसित भारत का निर्माण करें। इस अवसर पर भूपेंद्र पटेल सहित महानुभावों एवं उपस्थित सभी नागरिकों ने ‘राष्ट्रहित प्रथम’ के भाव के साथ ‘एकता शपथ’ ली। अहमदाबाद की महापौर प्रतिभाबेन जैन ने कहा कि ‘यूनिटी मार्च’ में सभी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर हम सरदार साहब को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पण करने के लिए इस ‘यूनिटी मार्च’ में एकत्र हुए हैं। इस ‘यूनिटी मार्च’ से राष्ट्र भावना की नई चेतना का संचार हुआ है। प्रतिभा जैन ने जोड़ा कि यह ‘यूनिटी मार्च’ ‘मेदस्विता मुक्त गुजरात, स्वस्थ गुजरात’ को सार्थक करेगी। ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के उपलक्ष्य में अहमदाबाद महानगर पालिका द्वारा ‘एक भारत, आत्मनिर्भर भारत’ के संदेश को अधिक सुदृढ़ करने के लिए इस ‘यूनिटी मार्च’ का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री ने नारणपुरा में सरदार पटेल कॉलोनी स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा के पास से सुबह 7.30 बजे ‘यूनिटी मार्च’ को प्रस्थान कराया। यह मार्च सरदार पटेल कॉलोनी से शुर होकर सरदार पटेल स्टेडियम रोड, सी. जी. रोड होकर आश्रम रोड पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास पूर्ण हुई। इस ‘यूनिटी मार्च’ में राज्य मंत्री दर्शनाबेन वाघेला, सांसद, शहर के सभी विधायक, उप महापौर जतिन पटेल, मनपा स्थायी समिति के अध्यक्ष देवांग दाणी, शासक पक्ष के नेता गौरांग प्रजापति, सचेतक शीतल डागा, मनपा आयुक्त बंछानिधि पाणि, शहर पुलिस आयुक्त जी. एस. मलिक, जिला कलेक्टर सुजीत कुमार, जिला विकास अधिकारी विदेह खरे, प्रशासन के अधिकारी, गुजरात विद्यापीठ के उप कुलपति डॉ. हर्षद पटेल, पार्षद, युवा, विद्यार्थी, खेलप्रेमी तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। सतीश/31 अक्टूबर