क्षेत्रीय
31-Oct-2025
...


- दो डॉक्टरो पर एफआईआर दर्ज, पुलिस ने जारी किये नोटिस - एम्स प्रबंधन ने एक को बर्खास्त और दूसरे को निलंबित किया - दो अन्य की पहचान के प्रयास जारी भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के बागसेवनिया थाना इलाके में स्थित एम्स हॉस्पिटल के इमरजेंसी गेट के सामने मंगलवार देर रात कार में शराब पी रहे डॉक्टरो द्वारा पुलिस कर्मियो के साथ की गई अभद्रता को लेकर जहॉ पुलिस ने एम्स के दो रेजिडेंट डॉक्टरो साहिल और डॉ. प्रकल्प गुप्ता के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें नोटिस जारी कर दिया है। हालांकि धाराएं जमानती होने के चलते आरोपी डॉक्टर्स साहिल चौहान और प्रकल्प गुप्ता को थाने से ही जमानत दी जा सकती है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद एम्स प्रशासन ने एक को बर्खास्त और दूसरे को निलंबित कर दिया। घटना के दो अन्य आरोपी डॉक्टरो की पहचान की जा रही है। डॉक्टर साहिल चौहान को एम्स संस्थान से बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि जूनियर रेसिडेंट डॉ. प्रकल्प गुप्ता को चार सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि निलंबन अवधि में उनका परीक्षा सत्र निर्धारित था, जिससे अब उनकी पढ़ाई लगभग छह माह तक प्रभावित होगी। एम्स प्रशासन ने कहा कि संस्थान की गरिमा के विपरीत किसी भी अनुशासनहीन व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि परिसर के बाहर भी डॉक्टरों को मर्यादित आचरण बनाए रखना आवश्यक है। ऐसे मामलों में आगे भी त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई जारी रहेगी। पूरे मामले में बागसेवनिया पुलिस ने आरक्षक अजय गुर्जर की शिकायत पर ने एफआईआर दर्ज कर ली है। अधिकारियो ने बताया की मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब दो बजे एम्स के इमेरजेंसी गेट के सामने सामने सफेद रंग की गाड़ी में मौजूद लोग शराब पी रहे थे। जब उन्हें रोका गया, तो उन्होंने पुलिसकर्मियो से दुर्व्यवाहर करते हुए धमकी दी। घटना के तीन वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थै। दो वीडियो बुधवार को सामने आये थे, जिसमें दिख रहा है, कि कार नंबर एमपी 30सी-8190 के अंदर और बाहर खड़े होकर चार डॉक्टर शराब पी रहे थे। कार की छत पर बीयर की बोतल रखी है। दो डॉक्टर कार में नशे में धुत पड़े हैं, साथ ही बीयर और स्नैक्स भी बिखरे हुए हैं। एक डॉक्टर पुलिसकर्मी से बहस करता नजर आ रहा है। वहीं गुरुवार को वायरल हुए तीसरे वीडियो में डॉ. साहिल कहते नजर आ रहे हैं, कि मैं यहां 10 साल से पी रहा हूं, यह मेरा कॉलेज है। इतना ही नहीं, उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर यह आरोप भी लगाया कि वे खुद नशे में हैं। इसी बीच एक अन्य डॉक्टर, डॉ. प्रकल्प गुप्ता ने पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए कहा की तुमको सर क्यों बोलें, जो तुम्हारा नाम होगा, उसी से बुलाएंगे। तुम भी सरकारी कर्मचारी हो, हम भी सरकारी कर्मचारी हैं। आगे उन्होंने कहा कि एक घंटे में फोन आएगा तो समझ आ जाएगा। तुम्हारे सर को बोलो, हमारे हॉस्टल से उठवा लो। जुनेद / 31 अक्टूबर