भोपाल (ईएमएस)। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, मध्य प्रदेश राज्य शाखा के द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय, भोपाल में निशुल्क सी.पी.आर. प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण के मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त नीतू ठाकुर एवं सहायक उपयुक्त राजेंद्र कुमार शर्मा रहे। कार्यक्रम के तहत आपातकालीन सेवा 112 के रोगी वाहन चालकों और सहयोगी कर्मचारियों को सी.पी.आर. की महत्वपूर्ण तकनीक सिखाई गई, जिससे वे हृदय गति रुकने जैसी आपात स्थिति में तुरंत सहायता प्रदान कर सकें और लोगों की जान बचा सकें। प्रशिक्षण का संचालन डॉ. सुधीर शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर रेडक्रास के फर्स्ट एड कोर्डिनेटर राहुल कुमार चौबे एवं डॉ. सत्येन्द्र बघेल उपस्थित थे। रेडक्रॉस राज्य शाखा के जनरल सेक्रेटरी रामेंद्र सिंह ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम समाज के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। इससे न केवल औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को बल्कि आमजन को भी सी.पी.आर. जैसी जीवनरक्षक तकनीकों के प्रति जागरूक किया जा सकता है। रेडक्रॉस सोसाइटी का यह प्रयास जनहित में एक सराहनीय कदम है। संगठन ने आगे भी ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम अधिक से अधिक स्थानों पर आयोजित करने का संकल्प लिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन बचाने की कला सीख सकें। धर्मेन्द्र, 31 अक्टूबर, 2025