 
                            - सीएम मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना भोपाल(ईएमएस)। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर भोपाल के शौर्य स्मारक पर एकता दिवस का कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह, पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री कृष्णा गौर, विधायक भगवान दास सबनानी और पुलिस विभाग के कई अफसर मौजूद थे। शौर्य स्मारक से लाल परेड ग्राउंड तक करीब दो हजार युवाओं ने दौड़ लगाकर एकता का संदेश दिया। सीएम डॉ. मोहन यादव ने शौर्य स्मारक से रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई, इसके बाद उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा देश की अखंडता एवं राष्ट्र निर्माण में दिए महत्वपूर्ण योगदान एवं बलिदानों का स्मरण कर सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई । वहीं उपस्थित प्रतिभागियों, गणमान्य नागरिको एवं प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। शौर्य स्मारक से रवाना हुई रन फॉर युनिटी मैराथन व्यापम चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल, एमपी नगर चौराहा होते हुए जेल पहाड़ी, कंट्रोल रूम तिराहे होते हुए लाल परेड मैदान पर समाप्त हुई। इस मौके पर ज़न प्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी, शहर के गणमान्य नागरिको सहित राजधानी के अनेक स्कूलों और संस्थानों के विद्यार्थी मौजूद रहे। जुनेद / 31 अक्टूबर