क्षेत्रीय
31-Oct-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। टीलाजमालपुरा थाना इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से संदिग्ध अवस्था में छह लाख रुपए चोरी हो गए। मामले में पुलिस के राडार पर फरियादी का बेटा और उसके दोस्त है, जिन पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला कायम किया है। थाना पुलिस के अनुसार फरियादी मोहम्मद शाहिद पिता जहीर उल हसन (45) निवासी साहिल अपार्टमेंट ने अपनी शिकायत में बताया की वह मार्केटिंग का काम करते है। बीती 21 सिंतबर को वह अपनी पत्नी नुजहत के साथ उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिये गए थे। घर पर लॉ की पढ़ाई कर रहा उनका इकलौता बेटा हारिस था। माता-पिता के जाने के बाद बेटे ने तीन दोस्तों आरिस, अल्फेज और उजेर के साथ पार्टी की थी। 5 अक्टूबर को शाहिद वापस घर लौटे उन्होंने अलमारी में रखे 6 लाख 83 हजार रुपए देखे तो वह नहीं मिले। इस संबंध में उन्होंने बेटे से पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिलने पर वह पुलिस के पास पहुचें और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की शुरुआती जांच में हारिस के दोस्तों ने पुलिस को बताया है की हारिस ने 20 हजार में अपनी बाइक भी गिरवी रखी थी, और घर से वाशिंग मशीन भी ले गये है। वहीं उसके दोस्तों ने फरियादी के घर की अलमारी में रकम रखे होने की जानकारी से इंकार किया है। पुलिस का कहना है की मामले की जॉच जारी है, और जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा। जुनेद / 31 अक्टूबर